सीजी भास्कर, 1 दिसंबर। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (India Vs SA ODI) का पहला मुकाबला रांची के JSCA स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए। टीम इंडिया को इतने बड़े स्कोर तक पहुंचाने में विराट कोहली के शतक का सबसे बड़ा योगदान रहा।
विराट ने इस मैच में 120 गेंदों पर 135 रन की पारी खेली। उन्होंने 102 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। जब विराट अपने शतक को सेलिब्रेट कर रहे थे तभी उनका एक फैन मैदान पर घुस आया और उनके पैर छूने लगा। इसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
फैन विराट (India Vs SA ODI) के सामने नतमस्तक हो गया। इस बीच सुरक्षाकर्मी वहां आ गए और उसे पकड़कर बिना किसी उग्र व्यवहार के उसे मैदान के बाहर छोड़ दिया। उधर फैन को इस तरह से देखकर विराट ने भी गुस्सा नहीं दिखाया बल्कि उसे ऊपर उठाया। कुछ देर बाद जब उसी फैन पर कैमरा किया तो वह हंसते हुए दिखाई दिया। इससे यह साफ पता चलता है कि अपने पसंदीदा क्रिकेटर से मिलकर वह कितना खुश है।
बता दें कि विराट कोहली का यह वनडे (India Vs SA ODI) में 52वां जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में 83वां शतक है। इस मैच में कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर 135 रन की साझेदारी की। विराट की जब सेंचुरी हुई तो रोहित शर्मा समेत टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी खुशी में ताली बजाते हुए दिखाई दिए।
वहीं जब वह 135 रन पर आउट होकर पवेलियर की तरफ जा रहे थे तब स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों ने अपने स्थान से उठकर उनका अभिवादन किया। विराट ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया और बल्ला उठाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया।
