सीजी भास्कर, 02 दिसंबर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने शादी की खुशियों को पलों में अफरा-तफरी में बदल दिया। नौगांव रोड स्थित शांति मैरिज हाउस (Groom Demands Dowry) में जयमाला की रस्म पूरी होने ही वाली थी कि दूल्हा और उसका परिवार अचानक दहेज की नई मांग लेकर खड़े हो गए। मांग पूरी न होने पर दूल्हा मंडप से चुपचाप फरार हो गया, जिसके बाद दुल्हन पक्ष ने हाईवे पर हंगामा किया और जाम लगा दिया।
10 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग और फिर मंडप से फरारी
जानकारी के अनुसार, टीकमगढ़ जिले के पलेरा थाना क्षेत्र से दुल्हन नीतू का परिवार छतरपुर (Groom Demands Dowry) पहुंचा था। शादी की तैयारियां पूरी थीं और जयमाला की रस्म भी हो चुकी थी। इसी बीच दूल्हे के पिता ने दुल्हन पक्ष के सामने 10 लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग रख दी।
दुल्हन पक्ष ने हाथ जोड़कर कहा कि वे अचानक इतनी बड़ी रकम नहीं दे सकते, लेकिन दूल्हे का परिवार अड़ा रहा। बात बिगड़ती गई और कुछ देर बाद दूल्हा गौरव मंडप से चुपके से गायब हो गया।
क्या कहते हैं दुल्हन पक्ष?
अब तक 11 लाख रुपये खर्च
दूल्हा पक्ष पहले से मांग बढ़ा रहा था
अचानक 10 लाख और मांगकर शादी तोड़ दी
खुशी से मातम तक, और फिर हाईवे पर हंगामा
दूल्हा फरार होते ही दुल्हन पक्ष में आक्रोश फैल गया। रिश्तेदारों ने बताया कि शादी पर उनकी जमा पूंजी लग चुकी थी और अचानक मांग बढ़ाकर दूल्हे का परिवार उन्हें अपमानित कर रहा था।
गुस्से में आकर दुल्हन के परिजन मैरिज गार्डन के बाहर हाईवे (Groom Demands Dowry) पर बैठ गए और जाम लगा दिया। वीडियो में महिलाएँ रोती दिखाई दीं, जबकि ग्रामीणों ने दूल्हे पक्ष पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
हंगामे की खबर मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साए परिजनों को समझाकर शांत कराया।
दुल्हन पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने—
दूल्हे गौरव
उसके पिता
और परिवार के अन्य सदस्यों
के खिलाफ दहेज मांगने और धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच जारी है और पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस का बयान
दूल्हा फरार
दहेज मांगने की पुष्टि
परिवार के खिलाफ FIR
गिरफ्तारी की कार्रवाई जल्द
यह मामला फिर से इस बात को उजागर करता है कि आधुनिक समय में भी दहेज प्रथा कितनी गहरी जड़ें जमाए हुए है, और कैसे लालच के चलते एक लड़की और उसके परिवार की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर दिया जाता है।
