सीजी भास्कर, 1 दिसंबर। भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे को लेकर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में क्रिकेट का जुनून चरम पर है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली आज रायपुर पहुंचेंगे, जबकि भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी टीमों का आगमन शाम तक नवा रायपुर में होगा (IND–SA ODI Series 2025)। मुकाबले से एक दिन पहले यानी 2 दिसंबर को दोनों टीमों का प्रैक्टिस सेशन निर्धारित है। बीसीसीआई सुरक्षा, लॉजिस्टिक और स्टेडियम प्रबंधन से जुड़ी तैयारियों की अंतिम समीक्षा पूरी कर चुका है।
आज पहुंचेगी Team India और SA
नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला यह मैच इस साल का छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा क्रिकेट आयोजन माना जा रहा है। पूरे प्रदेश से दर्शकों का बड़ा जनसमूह मैच देखने पहुंचने वाला है। टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग तेजी से चल रही है और कई स्टैंड लगभग फुल हो चुके हैं ।
जिला प्रशासन, पुलिस (IND–SA ODI Series 2025) और स्टेडियम प्रबंधन ने स्टेडियम में प्रवेश, पार्किंग और दर्शकों की सुचारू आवाजाही के लिए संयुक्त प्लान तैयार किया है। एयरपोर्ट से टीम होटल और स्टेडियम तक खिलाड़ियों की मूवमेंट के लिए विशेष रूट बनाए गए हैं ताकि ट्रैफिक और भीड़ नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके। 3 दिसंबर को होने वाला यह बड़ा मुकाबला छत्तीसगढ़ को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के एक और स्तर पर स्थापित करेगा। खेल प्रेमी इस बहुप्रतीक्षित मैच के लिए बेहद उत्साहित हैं और रायपुर में क्रिकेट का माहौल चरम पर है।
