सीजी भास्कर, 2 दिसंबर। नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिसंबर को होने वाले भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे मुकाबले के लिए सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त कर दी गई है। बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए एयरपोर्ट, होटल और स्टेडियम के आसपास लगभग तीन हजार पुलिस जवान तैनात किए गए हैं (Raipur ODI Security)।रायपुर रेंज के आइजी अमरेश मिश्रा ने सोमवार को अधिकारियों की बैठक लेकर सुरक्षा, ट्रैफिक प्लान और खिलाड़ियों की मूवमेंट की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
खिलाड़ियों के लिए तैयार हुआ विशेष वीआईपी रूट
भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी टीम सोमवार शाम चार्टर्ड विमान से रायपुर पहुंच गई। एयरपोर्ट से होटल और होटल से स्टेडियम तक विशेष वीआईपी रूट तय किया गया है। इस रूट पर अतिरिक्त फोर्स, मोबाइल पेट्रोलिंग और एंटी रोडब्लॉक टीमों को तैनात किया गया है। खिलाड़ियों के लिए लग्जरी बसें पहले से ही तैयार कर दी गई हैं।
Raipur ODI Security स्टेडियम में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
3,000 से अधिक पुलिस जवान
क्यूआरटी टीम
बम स्क्वाड
डॉग स्क्वाड
स्टेडियम के भीतर और बाहर सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी (Raipur ODI Security)। पिछले वनडे मैच में एक दर्शक द्वारा सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुसने की घटना को देखते हुए इस बार बेहद सख्त सुरक्षा की गई है। स्टेडियम के चारों ओर सुरक्षा घेरा बनाया गया है और अतिरिक्त बैरिकेडिंग लगाई गई है, ताकि अनधिकृत लोगों का प्रवेश रोका जा सके।
दर्शकों की सुविधा का भी ख्याल
भीड़ को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम की टूटी कुर्सियां बदल दी गई हैं। पार्किंग और प्रवेश मार्गों पर अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक पुलिस ने भी विशेष यातायात योजना तैयार की है, ताकि जाम की स्थिति न बने।
शहरवार पार्किंग व्यवस्था
दुर्ग–भिलाई–राजनांदगांव
टाटीबंध–रिंग रोड-1–पचपेड़ी नाका–माना–तूता टर्निंग–साईं अस्पताल पार्किंग–सेंधलेक।
यहां से 700 मीटर पैदल चलना होगा।
बस्तर–धमतरी–गरियाबंद
अभनपुर–केंद्री–नया रायपुर–सत्य साईं अस्पताल पार्किंग–सेंधलेक।
यहां से 800 मीटर पैदल जाना होगा।
बिलासपुर–बलौदाबाजार
रिंग रोड-2 से टाटीबंध या रिंग रोड-3 से मंदिर हसौद–परसदा।
परसदा व कोसा में पार्किंग रहेगी। 200 मीटर पैदल जाना होगा।
महासमुंद–सरायपाली–बसना
स्टेडियम टर्निंग से प्रवेश कर परसदा पार्किंग।
200 मीटर पैदल जाना होगा।
