सीजी भास्कर, 2 दिसंबर। एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां जयमाला रस्म (Bride Elopement Case) के तुरंत बाद दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। रविवार रात ढोल-नगाड़ों के बीच धूमधाम से बरात पहुंची। द्वारचार और अन्य रस्मों के बाद दूल्हा–दुल्हन स्टेज पर आए और परिजनों की मौजूदगी में एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन इसके बाद दुल्हन अपने कमरे में गई और फिर वापस नहीं लौटी ।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में रविवार तड़के जब भांवर की रस्म का वक्त हुआ, परिवार के लोग दुल्हन को लेने कमरे में पहुंचे तो वह वहां नहीं मिली। घरवालों ने आसपास, रिश्तेदारों और गांव में काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। दुल्हन की गुमशुदगी की खबर बरातियों तक पहुंची तो माहौल तनावपूर्ण हो गया।
कुछ देर बाद जानकारी मिली कि दुल्हन गांव के ही एक युवक, अपने प्रेमी, के साथ चली गई है। लड़की के पिता ने युवक को कॉल किया तो उसने फोन दुल्हन को दे दिया। दुल्हन ने अपने पिता से साफ कहा कि वह प्रेमी से ही शादी करना चाहती है और उसी के साथ रहेगी।
इस खुलासे के बाद दूल्हा पक्ष भड़क गया और कन्या पक्ष को जमकर खरी-खोटी सुनाने के बाद बरात खाली वापस लौट गई (Bride Elopement Case)। कन्या पक्ष ने दुल्हन के प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाल अमरनाथ यादव ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी जाएगी।
