सीजी भास्कर, 5 दिसम्बर। मुख्यमंत्री जन पर्यटन प्रोत्साहन योजना के तहत छत्तीसगढ़ में पर्यटन विकास की रफ्तार अब नई दिशा पकड़ने जा रही है। पर्यटन विभाग और आईआरसीटीसी के संयुक्त संचालन में जल्द ही रायपुर व बस्तर से विशेष टूर पैकेज शुरू किए जा रहे हैं। यह कदम प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक संपदा और ऐतिहासिक धरोहर को देश-दुनिया तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण साबित होगा। (Chhattisgarh Tourism Scheme)
इस योजना के अंतर्गत रायपुर से कुल चार आकर्षक पैकेज शुरू होंगे—रायपुर सिटी टूर, रायपुर धार्मिक टूर, रायपुर–जगदलपुर सर्किट टूर, तथा रायपुर–सिरपुर–बारनवापारा सर्किट। सभी पैकेजों में वातानुकूलित वाहन, हिंदी-अंग्रेजी गाइड, भोजन, पानी, स्नैक्स और ट्रैवल इंश्योरेंस उपलब्ध रहेगा। यात्रा की शुरुआत और समापन रायपुर रेलवे स्टेशन से होगा तथा न्यूनतम 10 यात्रियों का समूह आवश्यक रहेगा। बच्चों को 85% और वयस्कों को 75% सब्सिडी मिलेगी, जिससे यह योजना आम नागरिकों के लिए बेहद लाभकारी बनने जा रही है। (Chhattisgarh Tourism Scheme)
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि यह योजना पर्यटन को जन-स्तर पर पहुंचाने और आर्थिक विकास को गति देने वाला ऐतिहासिक फैसला है। वहीं पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि इससे स्थानीय व्यवसाय, होटल, गाइड, परिवहन सेवाएँ और हस्तशिल्प उद्योगों में रोजगार के बड़े अवसर पैदा होंगे।
मुख्य पैकेज विस्तृत
रायपुर सिटी टूर – राम मंदिर, ऊर्जा पार्क, पुरखौती मुक्तांगन, ट्राइबल म्यूजियम, नंदनवन जू, कौशल्या धाम दर्शन।
रायपुर धार्मिक टूर – बंजारी माता, इस्कॉन, महामाया मंदिर, दंतेश्वरी माता, कैवल्य धाम, राम मंदिर आदि स्थल।
रायपुर–जगदलपुर टूर (3 दिन) – चित्रकोट झरना, तीरथगढ़, कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान, दंतेश्वरी मंदिर।
रायपुर–सिरपुर–बारनवापारा टूर (2 दिन) – प्राचीन बौद्ध नगरी सिरपुर, बारनवापारा अभयारण्य, जंगल सफारी।
यह योजना छत्तीसगढ़ पर्यटन को नई पहचान दिलाने, संस्कृति संरक्षण व रोजगार विस्तार का बड़ा आधार बन रही है। आने वाले समय में राज्य पर्यटन केंद्र के रूप में और अधिक मजबूत उपस्थिति दर्ज करेगा।


