सीजी भास्कर 9 दिसम्बर कवर्धा: Kawardha Education Crisis : कवर्धा जिले में शिक्षा व्यवस्था और स्कूल–छात्रावासों की बदहाली को लेकर माहौल गर्म है। लगातार सामने आ रही अव्यवस्था, सुरक्षा कमी और प्रशासनिक लापरवाही ने छात्रों और अभिभावकों में नाराजगी बढ़ा दी है। इन्हीं मुद्दों को लेकर मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया और प्रशासन पर सवाल खड़े किए।
पीजी कॉलेज से रैली निकलकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव
ABVP कार्यकर्ता पीजी कॉलेज परिसर से रैली निकलते हुए सीधे कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। मुख्य द्वार पर बैठकर उन्होंने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन छात्र मुख्य प्रवेश द्वार तक पहुंच गए और वहां धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि उनकी 10 सूत्रीय मांगों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए।
Kawardha Education Crisis : एक घंटे तक चले हंगामे के बाद कलेक्टर के साथ बात
करीब एक घंटे चले जोरदार हंगामे के बाद कलेक्टर ने ABVP के प्रतिनिधि मंडल को अंदर बुलाया। बैठक के दौरान छात्र नेताओं ने जिले में गिरती शिक्षा व्यवस्था, हॉस्टलों की हालत, सुरक्षा की कमी और पहले से पेंडिंग शिकायतों पर कार्रवाई न होने जैसे मुद्दे रखे। कलेक्टर ने नौ बिंदुओं पर जल्द समाधान का भरोसा दिया और पीजी कॉलेज में दर्ज गबन मामले की उच्च स्तरीय जांच की बात कही।
Kawardha Education Crisis : छात्रावासों और कॉलेजों में अव्यवस्था के गंभीर आरोप
ABVP का आरोप है कि पीजी कॉलेज के चपरासी पर बाहरी तत्वों द्वारा चाकू से हमला किए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी तरह कूकदूर कन्या छात्रावास में, अधीक्षिका के पति के कपड़े न धोने पर एक छात्रा के साथ मारपीट का मामला सामने आया, जिसमें पीड़िता अभी भी उपचाररत है।
हाल ही में एक अन्य छात्रावास में छात्रों द्वारा धूम्रपान करने और जमीन पर बैठकर भोजन करने का वीडियो वायरल हुआ, जिससे व्यवस्थाओं पर फिर सवाल उठे। इसके साथ ही, पीजी कॉलेज के महाप्रबंधक पर लगे गबन के आरोप पर कार्रवाई न होने से छात्रों में आक्रोश बढ़ा है।

