सीजी भास्कर, 10 दिसंबर। सिंधी कालोनी स्टेशन रोड दुर्ग स्थित फिटनेस सेंटर जिम में आग लग गई (Gym Fire Durg)। जिम तीसरे माले में स्थित है। जहां पहुंचकर अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आगजनी की घटना में लाखों का सामान जलकर राख हो गया (Gym Fire Durg)। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।
घटना बुधवार सुबह करीब 6.15 बजे हुई। सिंधी कालोनी स्थित मनीष देवांगन के फिटनेस सेंटर जिम पर आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन के दो दमकल टीम को मौके पर तत्काल रवाना किया गया (Gym Fire Durg)। जिम तीसरे मंजिल में संचालित है। अग्निशमन कर्मियों ने तीसरे माले में चढ़कर जिम में घुसकर चारों तरफ से पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया (Gym Fire Durg)। आग बुझाने के लिए दो गाड़ी पानी उपयोग में लाया गया।
आगजनी की घटना तीसरी मंजिल में होने के कारण अग्निशमन कर्मियों को आग बुझाने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा (Gym Fire Durg)। जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि टीम में दल प्रभारी धनु यादव, भगवती पंजारे, अग्निशमन कर्मचारी संतोष मडरिया, नरोत्तम टंडन, शैलेन्द्र देशमुख, कुलेश्वर, उमाशंकर, नितिन रामटेक, रमेश साहू शामिल रहे।


