सीजी भास्कर, 10 दिसंबर। अबूधाबी में 16 दिसंबर को होने वाली आइपीएल 2026 की नीलामी (IPL Auction 2026) में कुल 350 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, जिनमें 240 भारतीय खिलाड़ी शामिल होंगे। बीसीसीआई ने नीलामी सूची की अंतिम घोषणा कर दी है। इस सूची में दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डिकाक को शामिल किया गया है, जिनका आधार मूल्य 1 करोड़ रुपये तय हुआ है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ का भी नाम सूची में मौजूद है, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा गया है। स्मिथ ने पिछली बार 2021 में आईपीएल खेला था।
कुल 1390 खिलाड़ियों ने नीलामी में पंजीकरण कराया था, जिन्हें शॉर्टलिस्ट करते हुए पहले 1005 और फिर घटाकर 350 खिलाड़ियों की अंतिम IPL Player List तय की गई। नीलामी में टीमों के पास 77 स्लॉट खाली हैं, जिनमें से 31 विदेशी खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित हैं। यानी प्रतियोगिता में भारतीय चेहरों के साथ विदेशी टैलेंट के लिए भी बड़ी बोली देखने को मिल सकती है (IPL Auction 2026)।
पृथ्वी शा और सरफराज पहले सेट में
नीलामी के पहले सेट में पृथ्वी शा और सरफराज खान शामिल हैं, जिन्होंने अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपये घोषित किया है। शा 2018 से 2024 तक लगातार IPL में खेले, लेकिन पिछली नीलामी में नहीं बिके। सरफराज 2021 के बाद से लीग में दिखाई नहीं दिए — ऐसे में दोनों पर शुरुआती बोली में नजरें टिकी रहेंगी।
2 करोड़ रुपये बेस प्राइस वाले नाम (IPL Base Price Highlight)
खिलाड़ी देश
कैमरन ग्रीन ऑस्ट्रेलिया
जेक फ्रेजर-मैकगर्क ऑस्ट्रेलिया
डेवोन कॉन्वे न्यूजीलैंड
डेविड मिलर दक्षिण अफ्रीका
वेंकटेश अय्यर भारत
रवि बिश्नोई भारत
किस टीम के पास कितनी पर्स राशि
टीम उपलब्ध पर्स (₹ करोड़)
KKR 64.3
CSK 43.4
SRH 25.5
LSG 22.95
Delhi Capitals 21.8
RCB 16.4
RR 16.05
Gujarat Titans 12.9
Punjab Kings 11.5
Mumbai Indians 2.75
कौन-से देश से कितने खिलाड़ी नीलामी मेंदेश खिलाड़ी प्रमुख नाम
इंग्लैंड 21 लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया 19 कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ
दक्षिण अफ्रीका 15 डिकाक, डेविड मिलर
वेस्टइंडीज 9 अल्जारी जोसेफ
श्रीलंका 12 हसरंगा, तीक्ष्णा
न्यूजीलैंड 16 डेवोन कॉन्वे, रचिन रविंद्रा
अफगानिस्तान 10 रहमानुल्लाह गुरबाज


