सीजी भास्कर, 14 दिसंबर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र बालोद में 24 दिसंबर 2025 को बड़े पैमाने पर प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस कैम्प में तीन प्रमुख नियोजकों द्वारा लगभग 600 से अधिक पदों पर भर्ती (Job Opportunity) की जाएगी, जो युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर साबित होगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैंप में SR हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर, चिखली, दुर्ग में मेडिकल ऑफिसर, डेंटिस्ट, डायलिसिस टेक्नीशियन, नर्सिंग स्टाफ, फील्ड ऑफिसर, कारपोरेट मैनेजर, GM मार्केटिंग, मल्टीपल वर्कर, कॉलेज प्रिंसिपल, लेक्चरर, IT इंचार्ज, गार्ड, लाइब्रेरियन, कुक, अकाउंटेंट, आया, वेल्डर और फिटर सहित कुल 98 पद पर भर्ती होगी।
इसके अलावा, SISS, दुर्ग में सिक्यूरिटी गार्ड और सिक्यूरिटी सुपरवाइजर के 481 पद तथा जिंदल स्टील एंड मशीन, रायपुर में मैकेनिस्ट, टर्नर और वेल्डर के 60 पद पर चयन किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने सभी इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड की मूल और छायाप्रति के साथ निर्धारित तिथि पर केंद्र में उपस्थित हों।
इस प्लेसमेंट कैंप (Job Opportunity) में मेडिकल, तकनीकी, IT, सुरक्षा और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र के पद शामिल हैं, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के व्यापक अवसर मिलेंगे। यह पहल युवाओं को स्वरोजगार और स्थायी रोजगार की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करेगी।


