सीजी भास्कर, 18 दिसंबर | Sukma CMHO Allegation : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. आर.के. सिंह पर एक वार्ड आया ने अनुचित व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने कलेक्टर को लिखित शिकायत सौंपते हुए आरोप लगाया है कि CMHO ने उसके साथ असहज और आपत्तिजनक व्यवहार किया।
घर में काम के दौरान कथित घटना
शिकायत में महिला ने उल्लेख किया है कि वह CMHO के आवास पर भोजन बनाने का कार्य भी करती थी। उसका आरोप है कि अकेले मिलने पर उसका हाथ पकड़ना, गले लगाना और डबल मीनिंग बातें करना जैसी हरकतें की गईं, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गई।
PHC से कार्यालय तक ड्यूटी का विवरण
बताया गया है कि शिकायतकर्ता कोंटा ब्लॉक के एक अंदरूनी क्षेत्र स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ है। 21 फरवरी 2025 को उसे CMHO कार्यालय के अंतर्गत अन्य प्रशासनिक कार्यों के लिए आदेशित किया गया था। इसी दौरान वह अधिकारी के आवास से जुड़े कार्यों में भी लगी रही।
महिला ने स्थानांतरण की मांग की
महिला ने अपने आवेदन में लिखा है कि कथित व्यवहार से तंग आकर उसने कलेक्टर से गुहार लगाई है कि उसे उसकी मूल पदस्थापना पर वापस भेजा जाए। शिकायत 11 दिसंबर को दी गई थी, जो अब सार्वजनिक रूप से सामने आई है।
CMHO ने आरोपों से किया इनकार
वहीं, CMHO डॉ. आर.के. सिंह ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की है और आरोप पूरी तरह गलत हैं।
जांच के बाद सामने आएगी सच्चाई
CMHO का कहना है कि पूरे मामले की जांच प्रक्रिया चल रही है और जांच रिपोर्ट आने के बाद स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगी। उन्होंने कहा कि तथ्य सामने आने पर “दूध का दूध और पानी का पानी” हो जाएगा।
प्रशासनिक स्तर पर नजर
मामला सामने आने के बाद प्रशासनिक हलकों में हलचल है। शिकायत पर आगे की कार्रवाई और जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, ताकि तथ्यों के आधार पर उचित निर्णय लिया जा सके।


