सीजी भास्कर, 18 दिसंबर। विपक्षी सांसदों ने अल्पसंख्यकों पर अत्याचार का मुद्दा उठाते हुए संसद परिसर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि हम साफ तौर पर अल्पसंख्यक समुदायों (Minority Community), खासकर ईसाई समुदाय के खिलाफ हो रहे अत्याचारों को तुरंत रोकने की मांग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जब भी चुनाव आते हैं, केरल में भाजपा नेता केक लेकर ईसाई नेताओं से मिलने की कोशिश करते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा और राजस्थान में क्या हुआ, यह सबके सामने है। अब तिरुवनंतपुरम में जो हुआ, वह पूरी तरह से निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है।
वेणुगोपाल ने आगे कहा कि कल तिरुवनंतपुरम में क्रिसमस कैरोल गाने की अनुमति नहीं दी गई। उनसे कहा गया कि अगर कैरोल गाना है तो उसके साथ RSS का गाना भी गाना होगा। उन्होंने सवाल उठाया कि इस देश का भविष्य क्या होगा? उन्होंने आरोप लगाया कि हर जगह ईसाइयों और अल्पसंख्यकों (Minority Community) पर हमले हो रहे हैं। चर्चों, पादरियों और ननों को निशाना बनाया जा रहा है।
उनके मुताबिक, आज के दौर में देश में धार्मिक स्वतंत्रता खतरे में है और ये सभी गतिविधियां पुलिस व सरकारी मशीनरी के समर्थन से की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इसी कारण केरल का पूरा UDF अल्पसंख्यकों (Minority Community) के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के विरोध में मजबूती से खड़ा है और इस मुद्दे को लेकर पीछे हटने वाला नहीं है।


