सीजी भास्कर, 19 दिसंबर। रायगढ़ जिले के पुसौर में FLN (Fundamental Learning Needs) के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षकों के लिए पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण (Teacher Training) का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण विकास खंड शिक्षा अधिकारी शैलेश देवांगन (Shailesh Devangan) के दिशा-निर्देश और बीआरसी सी शैलेन्द्र मिश्रा (BRC Shailendra Mishra) व सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी मनीष सिन्हा (Manish Sinha) के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण में गणित (Mathematics), पर्यावरण (Environment), भाषा (Language) और अंग्रेजी (English) विषयों पर बच्चों में शैक्षिक गुणवत्ता (Educational Quality) विकसित करने पर विशेष ध्यान दिया गया। शिक्षकों को सरल और व्यावहारिक पद्धति (Practical Method) से पढ़ाने का तरीका सिखाया गया, ताकि स्कूल स्तर पर पाठ्यक्रम में सुधार और सीखने की प्रक्रिया अधिक प्रभावी हो सके।
प्रशिक्षक (Trainers) के रूप में डीआरजी सालिकराम नायक (DRG Salikram Nayak), भुवनेश्वर चौहान, रंजीता चौहान ने मार्गदर्शन दिया। बीआरजी (BRG) के रूप में बेनी प्रसाद उरांव, लक्ष्मी ओगरे, मुरलीधर गुप्ता, हीरालाल सिदार, विष्णुचरण पंण्डा, सरिता श्रीवास्तव और शिशुपाल चौहान, शीलन सिदार ने प्रशिक्षण सत्रों का संचालन किया।
यह पांच दिवसीय FLN (Fundamental Learning Needs) प्रशिक्षण (Teacher Training) शिक्षकों में नवाचार और बेहतर शिक्षण क्षमता (Teaching Skills) बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण से बच्चों की सीखने की गुणवत्ता (Learning Quality) और शिक्षण प्रक्रिया दोनों में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।


