एशेज 2025 में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड का दबदबा जारी है। एडिलेड टेस्ट में उनकी नाबाद 142 रनों की पारी ने न सिर्फ मेज़बान टीम को मजबूत (Travis Head Century) स्थिति में पहुंचाया, बल्कि क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय भी जोड़ दिया। इस शतक के साथ हेड उन चुनिंदा बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने घरेलू मैदान पर लगातार चार टेस्ट मैचों में शतक जड़कर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया है।
हेड की इस उपलब्धि ने उन्हें क्रिकेट दिग्गज डॉन ब्रैडमैन, माइकल क्लार्क और स्टीव स्मिथ की श्रेणी में ला दिया। खास बात यह है कि एडिलेड में लगातार चार टेस्ट मैचों में शतक लगाने वाले वह चौथे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ब्रैडमैन, क्लार्क और स्मिथ यह कमाल कर चुके हैं।
तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट पर 271 रन बनाए, जिससे कुल बढ़त 356 रनों पर पहुंच (Travis Head Century) गई। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 286 पर आउट हो गई थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 371 रन बनाए थे। स्कोरबोर्ड की स्थिति ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में बेहद मजबूत मानी जा रही है, और इंग्लिश टीम पर दबाव साफ दिखाई दे रहा है।
एडिलेड में हेड का चौथा लगातार शतक
एशेज में 350+ रन — अब तक शो शानदार
ऑस्ट्रेलिया को बड़ी बढ़त
ट्रेविस हेड को इस सीरीज की शुरुआत में पर्थ टेस्ट में ओपनिंग का मौका दिया गया था, जहां इस बदलाव का शानदार परिणाम मिला। मुश्किल पिच पर उन्होंने 123 रनों की तेज़ शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। एडिलेड में मिली यह नाबाद पारी दिखाती है कि वह लंबे समय तक बल्लेबाजी की क्षमता और फॉर्म दोनों संभाले हुए हैं।
दिलचस्प बात यह है कि दुनिया के केवल एक खिलाड़ी केन विलियमसन ने किसी एक मैदान पर चार से अधिक बार लगातार शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है — वह भी हैमिल्टन के सेडन पार्क में।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-0 से आगे है और एडिलेड टेस्ट जीतकर टीम एशेज ट्रॉफी दोबारा अपने नाम करने के बेहद करीब पहुंच (Travis Head Century) जाएगी। इंग्लैंड के लिए अगले दो मैच चुनौती से कम नहीं होंगे।


