सीजी भास्कर, 20 दिसंबर | छत्तीसगढ़ में साय सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर 22 दिसंबर को जांजगीर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता जेपी नड्डा शामिल होंगे। JP Nadda Chhattisgarh Visit को लेकर पार्टी संगठन और प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया है।
रायपुर एयरपोर्ट से सीधे जांजगीर का सफर
पार्टी सूत्रों के अनुसार, जेपी नड्डा 22 दिसंबर को दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वे हेलिकॉप्टर के जरिए सीधे जांजगीर रवाना होंगे। उनके आगमन को लेकर जांजगीर-चांपा जिले में तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
मंच पर दिखेगा सत्ता और संगठन का संगम
जांजगीर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्री परिषद के सदस्य, सांसद, विधायक और बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। JP Nadda Chhattisgarh Visit के दौरान सरकार और संगठन का संयुक्त संदेश देने की रणनीति भी साफ नजर आएगी।
उपलब्धियों का लेखा-जोखा रखेगी प्रदर्शनी
कार्यक्रम स्थल पर सुशासन, विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित विशेष प्रदर्शनी लगाई जाएगी। यहां सरकार के दो साल के कामकाज को सरल भाषा और दृश्य माध्यमों के जरिए प्रस्तुत किया जाएगा, ताकि आम लोग सीधे तौर पर जुड़ सकें।
लाभार्थियों से संवाद और सम्मान का मंच
कार्यक्रम के दौरान योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों से सीधा संवाद प्रस्तावित है। कुछ लाभार्थियों को मंच पर सम्मानित भी किया जाएगा। पार्टी नेताओं का मानना है कि यह पहल (governance outreach) को जमीनी स्तर तक मजबूत करेगी।
कार्यकर्ताओं को मिलेगा राजनीतिक संदेश
जानकारी के मुताबिक, जेपी नड्डा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठनात्मक मजबूती और आगामी राजनीतिक दिशा को लेकर स्पष्ट संदेश देंगे। JP Nadda Chhattisgarh Visit को संगठन के लिहाज से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सख्त
कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा इंतजामों के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को भी सुव्यवस्थित किया जा रहा है, ताकि आम लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो।
शाम को भोपाल के लिए प्रस्थान
कार्यक्रम के समापन के बाद जेपी नड्डा शाम करीब 4 बजकर 30 मिनट पर जांजगीर से भोपाल के लिए रवाना होंगे। पार्टी के भीतर इस आयोजन को सरकार की उपलब्धियों और संगठन की एकजुटता दिखाने का अहम अवसर माना जा रहा है।


