सीजी भास्कर, 20 दिसंबर। जिला सागर के जैसीनगर थाना क्षेत्र में ग्राम सेवन के मेन रोड किनारे ट्रांसफार्मर के पास एक बाड़े में डेढ़ साल से चल रही गांजे की अवैध खेती का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शनिवार दोपहर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुल 63 हरे-गीले गांजे के पौधे जब्त किए। इन पौधों का कुल वजन 74 किलो 280 ग्राम है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 7 लाख 40 हजार रुपये आंकी गई है। यह घटना (Illegal Cannabis Cultivation) के संदर्भ में जिले में गंभीर मानी जा रही है।
थाना प्रभारी शशिकांत गुर्जर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल के निर्देश पर, एडिशनल एसपी लोकेश सिंहा के मार्गदर्शन और एसडीओपी राहतगढ़ योगेंद्र भदौरिया के निर्देशन में गठित टीम ने बाड़े पर दबिश दी। मौके पर एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। आरोपित ने अपना नाम रविन्द्र पिता श्रीसिंह ठाकुर (32), निवासी ग्राम सेवन बताया।
तलाशी के दौरान बाड़े से गांजे के पौधे बरामद हुए। आरोपित के पास खेती से संबंधित कोई वैध अनुमति नहीं पाई गई। पुलिस ने सभी पौधों को पांच बोरियों में भरकर सील किया और मिट्टी का नमूना भी जब्त किया। यह कार्रवाई (Illegal Cannabis Cultivation) को रोकने की दिशा में अहम मानी जा रही है।
पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी करीब डेढ़ साल से गांजे की खेती कर रहा था। मामले की गहन जांच जारी है और पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।
ग्राम सेवन में यह कार्रवाई स्थानीय लोगों के लिए भी चेतावनी है कि अवैध मादक पदार्थों की खेती और बिक्री के खिलाफ प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले से जुड़े सभी सबूतों का वैज्ञानिक परीक्षण किया जाएगा ताकि भविष्य में (Illegal Cannabis Cultivation) जैसी घटनाओं को रोकने में मदद मिले।
इस छापेमारी के बाद पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और ग्रामीणों से भी आग्रह किया है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें। अधिकारियों का मानना है कि इस प्रकार की कार्रवाई से न सिर्फ कानून का पालन सुनिश्चित होगा बल्कि मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध खेती पर भी रोक लगेगी।


