सीजी भास्कर, 20 दिसंबर। बालको क्षेत्र में शनिवार का दिन विकास कार्यों के नाम रहा। दोपहर से शाम (Korba Development Works) तक चले कई चरणों वाले कार्यक्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने विभिन्न वार्डों में प्रस्तावित और पूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। इन विकास कार्यों की कुल अनुमानित लागत 2 करोड़ 70 लाख 5 हजार रुपये से अधिक बताई जा रही है।
इस पहल के तहत क्षेत्र में सामुदायिक सुविधाओं के विस्तार से लेकर सड़क और नाली जैसी आधारभूत संरचनाओं को मजबूत किए जाने पर जोर दिया गया है। स्थानीय निवासियों ने इन परियोजनाओं को क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही जरूरतों के समाधान के रूप में देखा।
चेकपोस्ट बालको में शुरुआत
मंत्री देवांगन ने दोपहर 2 बजे वार्ड 38 लालघाट चेकपोस्ट में सामुदायिक मंच का लोकार्पण (Korba Development Works) किया, जिसकी लागत लगभग 8 लाख रुपये है। इसी क्रम में रिस्दा और भदरापारा सहित आसपास के क्षेत्रों में सीसी रोड और नाली निर्माण कार्यों का भी भूमिपूजन किया गया।
जानकारी के अनुसार, वार्ड 39 और 46 में सड़क, नाली, किचन शेड और कक्ष निर्माण जैसे कार्यों का विस्तार प्रस्तावित है। इन सभी परियोजनाओं का उद्देश्य स्थानीय बस्ती सुविधाओं में सुधार करना है।
भदरापारा में दूसरी कड़ी
दोपहर 3 बजे भदरापारा बरगद चौक पहुंचकर मंत्री ने वार्ड 36, 40 और 41 के लिए महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों की आधारशिला रखी। इनमें स्कूलों में अहाता निर्माण, स्थानीय सामुदायिक भवन का विकास और तालाब उन्नयन, साथ ही सड़क-नाली कार्य शामिल (Korba Development Works) रहे। स्थानीय निवासियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम को लोगों ने उत्साह के साथ देखा।
दैहानपारा में तीसरा चरण
शाम 4 बजे मंत्री देवांगन ने दैहानपारा क्षेत्र में निर्माण कार्यों की नई श्रृंखला शुरू की। यहां मिश्रा तालाब के जीर्णोद्धार, एसएलआरएम सेंटर निर्माण, कैलाश नगर में सड़क-नाली, तथा रूमगरा के शासकीय स्कूल भवन कार्यों का श्रीगणेश हुआ। इन परियोजनाओं का उद्देश्य स्वच्छता प्रबंधन से लेकर शैक्षणिक ढांचे को मजबूत करना और ग्रामीण आवागमन को बेहतर बनाना है।


