सीजी भास्कर, 20 दिसंबर। श्रवणबधिर तथा मूकबधिर दिव्यांगजनों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से विशेष प्लेसमेंट (Disability Employment Raipur) कैम्प आयोजित किया जा रहा है। यह कैम्प 23 दिसंबर 2025 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रायपुर के विशेष रोजगार कार्यालय (दिव्यांगजनों के नियोजन हेतु), पुराना पुलिस परिसर, राजभवन के बाजू सिविल लाइंस में होगा।
इस कैम्प में फ्लिपकार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, रायपुर द्वारा एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट के 10 पदों पर भर्ती (Disability Employment Raipur) की जाएगी। चयन साक्षात्कार के माध्यम से होगा और चयनित अभ्यर्थियों को स्कैनिंग, लोडिंग, अनलोडिंग, पैकिंग, पिकिंग और सॉर्टिंग से संबंधित कार्यों की जिम्मेदारी दी जाएगी।
कौन कर सकता है आवेदन
जिले के सभी इच्छुक मूकबधिर/श्रवणबधिर दिव्यांगजन जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच है, आवेदन के पात्र हैं। महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं।
कौन-कौन से दस्तावेज रखने होंगे साथ
उपसंचालक समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, कैम्प में उपस्थित होने वाले आवेदकों (Disability Employment Raipur) को निम्न दस्तावेज साथ लाने होंगे—
10वीं/12वीं/स्नातक की अंकसूची
दिव्यांगता प्रमाण-पत्र
स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र
रोजगार पंजीयन प्रमाण-पत्र
आधार कार्ड
मूल दस्तावेजों की फोटोकॉपी (प्रत्येक की एक प्रति)
दो पासपोर्ट साइज फोटो
जानकारी कहां मिलेगी
अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में दूरभाष: 0771-4044081 पर संपर्क (Disability Employment Raipur) किया जा सकता है।
इस प्लेसमेंट कैम्प से अनेक दिव्यांग युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा, जो आर्थिक आत्मनिर्भरता के साथ सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।


