सीजी भास्कर, 25 दिसंबर। छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल के बस्तर संभाग अंतर्गत बीजापुर जिले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डाक विभाग के कर्मचारियों को रात लगभग 8 बजे कार्यालय में रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया और (CBI Raids Postal Dept) के तहत चार कर्मचारियों को पकड़ना सुरक्षाबलों के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है।
पकड़े गए कर्मचारियों में शास्त्री कुमार पैंकरा, उपसंभागीय निरीक्षक (डाक) SDI(P) बीजापुर, मालौथ शोभन, अम्बेडकर सिंह (डाक अधिदर्शक – मद्देड़, भोपालपटनम, आवापल्ली, बीजापुर) तथा ग्रामीण डाक सेवक (ABPM) संतोष एंड्रिक शामिल हैं। छापे के दौरान लगभग 50 हजार रुपये की रिश्वत राशि जब्त की गई। यह कार्रवाई सीधे तौर पर (CBI Raids Postal Dept) की गंभीरता और भ्रष्टाचार पर नकेल कसने की नीति को दर्शाती है।
सूत्रों के अनुसार डाक विभाग में लंबे समय से संगठित रूप से रिश्वतखोरी चल रही थी। नई नियुक्ति, तबादला, BO जांच, दोहरा भत्ता समेत कई कार्यों के लिए ग्रामीण डाक सेवकों से पैसों की मांग की जाती थी। जिले से 31 डाककर्मियों के तबादले के बाद प्रत्येक से 15-15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी। कुछ जागरूक कर्मचारियों ने इस घूसखोरी की जानकारी सीबीआई को दी, जिसके बाद (CBI Raids Postal Dept) की 6 सदस्यीय टीम बुधवार को बीजापुर पहुंची और कार्रवाई करते हुए आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ लिया।
सूत्रों ने बताया कि यह खेल पिछले दो वर्षों से चल रहा था और इसका कथित मास्टरमाइंड SDI(P) शास्त्री कुमार पैंकरा बताया जा रहा है। आरोप हैं कि उक्त अधिकारी कर्मचारियों पर महिला कर्मियों को डराने-धमकाने और मानसिक शोषण जैसे गंभीर आरोप भी लगाते थे। हालांकि इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। (CBI Raids Postal Dept) की इस कार्रवाई ने डाक विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार के बड़े नेटवर्क को उजागर कर दिया।
जांच के दौरान पकड़े गए पोस्ट ऑफिस के अधिकारी व कर्मचारियों से एक होटल में पुछताछ की जा रही है और आगे की कार्यवाही जारी है। अधिकारियों के अनुसार (CBI Raids Postal Dept) जैसी कार्रवाई से भविष्य में विभाग में शुद्धिकरण और पारदर्शिता लाने में मदद मिलेगी।


