सीजी भास्कर, 30 दिसंबर। कांग्रेस पार्टी ने मुंबई महानगरपालिका चुनाव 2025-26 (BMC Election 2026) को लेकर 52 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी गई है। इस सूची में कई सारे वार्डों में अलग-अलग श्रेणी के लोगों को उम्मीदवार बनाया गया है।
इस सूची में कई नए नाम भी शामिल हैं। बता दें, बीएमसी चुनाव के लिए कांग्रेस ने महाविकास अघाड़ी दल शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार के साथ गठबंधन नहीं किया है। साथ ही कांग्रेस इस बार वंचित बहुजन अघाड़ी के साथ गठबंधन की घोषणा की है। इस सूची में अलग वार्डों से ओपन, ओबीसी, एससी और महिला आरक्षण श्रेणी के उम्मीदवारों को शामिल किया गया है।
(BMC Election 2026) कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी
इस सूची के मुताबिक, वार्ड नंबर 3 माघाठाणे से प्रदीप रमाकांत चौबे, वार्ड 8 दहिसर से रत्नप्रभा, 9 दहिसर से सदानंद बी.चव्हाण, वार्ड 31 चारकोप से बीना रामकुबर सिंह, वार्ड 37, 39 और 41 दिंडोशी से मीना दुबे, मधु बृजेश सिंह और राहुल उगले पर उम्मीद जताई है। वहीं, जोगेश्वरी पूर्व के वार्ड 52, 74, 78 और 79 से स्वाती एकनाथ, समिता नितिन सावंत, सिद्दीकी शबाना बानो और प्रियंका मनीष मिश्रा पर भी भरोसा जताया गया है।


