सीजी भास्कर, 11 सितंबर। कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने भोपाल में कल सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित कर दी है।
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में कुछ जिलों में तेज बारिश के कारण हर डुबान क्षेत्र और नीचली सतह की बस्तियों और गांव पर शासन प्रशासन की निगाहें लगी हुई है। ज़िले में हो रही अतिवर्षा के चलते स्कूलों की छुट्टी दी गई है। भोपाल में कल आंगनबाड़ी केंद्रों का भी अवकाश रहेगा। गुरुवार यानि 12 सितंबर को भोपाल के सभी शासकीय और प्राइवेट स्कूलों में पहली क्लास से पाँचवी क्लास तक की छुट्टी घोषित कर दी गई है। कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने यह आदेश जारी किए हैं। भोपाल में कल आंगनबाड़ी केंद्रों का भी अवकाश रहेगा।