सीजी भास्कर, 12 सितंबर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी क्षेत्र के एक स्कूल में छात्राओं की बीयर पार्टी का मामला बिलासपुर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने संज्ञान लिया है। चीफ जस्टिस ने पूछा है कि कक्षा में बियर कैसे पहुंच गई। तल्ख टिप्पणी करते हुए चीफ जस्टिस ने कहा कि कल को कोई विस्फोटक पदार्थ या फिर हथियार लेकर पहुंच जाए तो फिर क्या होगा ? इसके लिए कोई व्यवस्था क्यों सुनिश्चित नहीं है। आपको बता दें कि चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने इस मामले में आज सुनवाई की है।
आपको बता दें कि बिलासपुर जिले के मस्तूरी विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटचौरा में छात्राओं द्वारा कक्षा में बर्थडे पार्टी के दौरान बीयर पीने का मामला सामने आया था। इसके बाद प्राचार्य पर कार्यवाही हेतु खंड शिक्षा अधिकारी से जांच करवा जिला शिक्षा अधिकारी ने डीपीआई को पत्र भेजा है।
घटना की स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पालकों ने शिकायत की थी। शिकायत पर जांच की गई, जिसमें प्राचार्य लक्ष्मीचरण वारे की गंभीर लापरवाही पाई गई। विद्यालय में अनुशासनहीनता और प्रबंधन की कमियों को उजागर करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्य के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की है। जांच रिपोर्ट में पाया गया कि प्राचार्य ने घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को समय पर नहीं दी और इस मामले को दबाने की कोशिश की ।