सीजी भास्कर 8 जनवरी। सैमसंग के अगले अल्ट्रा फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S26 Ultra के लॉन्च से पहले मौजूदा Samsung Galaxy S25 Ultra की कीमत में बड़ी कटौती देखने को मिली है। खास बात यह है कि यह डिस्काउंट किसी बड़े सेल इवेंट के बिना ही दिया जा रहा है, जिससे साफ संकेत मिलते हैं कि रिटेलर्स अगली जनरेशन के अल्ट्रा मॉडल से पहले स्टॉक क्लियर करने में जुट गए हैं। ऐसे यूज़र्स के लिए यह मौका खास है, जो प्रीमियम सेगमेंट का फोन कम कीमत में खरीदना चाहते हैं।
भारत में Galaxy S25 Ultra के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 1,29,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। अब यही मॉडल टाइटेनियम ग्रे कलर ऑप्शन में Amazon पर 1,07,440 रुपये में उपलब्ध है। यानी लॉन्च प्राइस के मुकाबले फोन करीब 22,559 रुपये सस्ता हो चुका है। इसके अलावा बैंक कार्ड ऑफर के तहत 1,500 रुपये तक की अतिरिक्त छूट भी मिल रही है, जिसके बाद इस अल्ट्रा फ्लैगशिप की प्रभावी कीमत लगभग 1,05,940 रुपये रह जाती है। प्रीमियम सेगमेंट में इस फोन की सीधी टक्कर iPhone 17 Pro Max और Google Pixel 9 Pro XL जैसे स्मार्टफोन्स से मानी जाती है।
फीचर्स की बात करें तो Galaxy S25 Ultra में 6.9 इंच का क्वाड HD+ रिजॉल्यूशन वाला LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz तक अडैप्टिव रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। परफॉर्मेंस के लिए फोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलता है, जो हैवी मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए जाना जाता है।
कैमरा सेगमेंट इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी ताकत है। फोन के रियर में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ 50 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा और 10 मेगापिक्सल का चौथा कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। बैटरी के तौर पर फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Galaxy S26 Ultra की चर्चा के बीच Galaxy S25 Ultra की कीमत में आई यह गिरावट साफ तौर पर प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदारों के लिए बड़ा मौका मानी जा रही है। अगर आप लेटेस्ट अल्ट्रा मॉडल का इंतजार नहीं करना चाहते और फ्लैगशिप फीचर्स कम कीमत में पाना चाहते हैं, तो यह डील आपके लिए फायदे की साबित हो सकती है।


