सीजी भास्कर, 8 जनवरी। साउथ के रॉकिंग स्टार यश ने फिल्म केजीएफ से दुनिया भर में लोगों के बीच अलग जगह बनाई है। इस फिल्म में एक्टर की परफॉर्मेंस आउटस्टेंडिंग रही थी। वहीं इन दिनों एक्टर फिल्म टॉक्सिस (Toxic) को लेकर चर्चा में हैं। अनाउंसमेंट को बाद से फैंस यश की जबरदस्त वापसी का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म से कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी, नयनतारा और तारा सुतारिया का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। वहीं यश आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर ‘टॉक्सिक’ के मेकर्स ने यश के फैंस को एक तोहफा दिया है। फिल्म से एक्टर का फर्स्ट लुक सामने आ गया है।
धांसू अंदाज में नजर आए यश
मेकर्स ने 2 मिनट 51 सेकंड का एक लंबा वीडियो जारी किया है। वीडियो की शुरुआत में दिखाया जाता है कि कब्रिस्तान में किसी को दफनाया जा रहा है। वहां मौजूद सभी लोगों के हाथों में हथियार और बंदूके हैं। साथ ही एक फ्लैशबैक स्टोरी भी चल रही है। तभी एक तेज रफ्तार कार वहां आती है और पेड़ से टकराकर रुकती है। कार से एक शराबी निकलता है, जो विस्फोटक सामग्री को वहां पर रखकर और कब्रिस्तान के गेट से कनेक्ट करके चला जाता है।
इसके बाद जैसे ही कब्रिस्तान में धमाके होने शुरू होते हैं, वैसे ही कार से यश शर्टलेस निकलते हैं। इसके बाद लॉन्ग कोट और हाथों में बंदूक लिए यश अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आते हैं। यश फिल्म में राया के किरदार में नजर आएंगे। मेकर्स ने इस वीडियो के साथ लिखा है, ‘टॉक्सिक से प्रस्तुत करते हैं राया।’
यश की टॉक्सिक (Toxic) 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म को गीतू मोहनदास ने डायरेक्ट किया है। ये एक बड़े बजट की फिल्म है जिसका मुकाबला रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से सिनेमाघरों पर होगा। वहीं दूसरी ओर आदिवी शेष और मृणाल ठाकुर की ‘डकैत’ भी 19 मार्च को ही रिलीज हो रही है।


