सीजी भास्कर, 9 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमनाथ मंदिर (Somnath Swabhiman Parv) के दौरे से पहले तैयारियां जोरों पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी 11 जनवरी को ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ में शामिल होंगे। आपको बता दें सोमनाथ स्वाभिमान पर्व 8 से 11 जनवरी तक मनाया जाएगा। यह अटूट आस्था के 1,000 साल और भारत के गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है। इसमें 72 घंटे तक लगातार ओंकार की गूंज सुनाई देगी।
सोमनाथ स्वाभिमान पर्व (Somnath Swabhiman Parv) के लिए प्रधानमंत्री मोदी के दौरे पर SP जयदीपसिंह जडेजा ने मीडिया से कहा, “सोमनाथ मंदिर Z प्लस कैटेगरी में आता है। प्रधानमंत्री मोदी को भी Z प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है…इसलिए ज़िला पुलिस ने उस लेवल की सभी ज़रूरी सुरक्षा व्यवस्था की हैं। हमें DG द्वारा बाहर से 2000 पुलिस फोर्स दी गई है, प्रधानमंत्री 10 और 11 जनवरी को यहां रहेंगे। वे 10 तारीख को रात में यहीं रुकेंगे। वे उस रात मंदिर जा सकते हैं…11 जनवरी की सुबह, वे एक जनयात्रा करेंगे… प्रधानमंत्री सोमनाथ मंदिर में पूजा भी करेंगे। उसके बाद वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे।


