सीजी भास्कर, 11 जनवरी। छत्तीसगढ़ में आयोगों से जुड़ी शिकायतों और प्रशासनिक कार्यों को सरल बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। नवा रायपुर विकास प्राधिकरण (एनआरडीए) सेक्टर-24 में 1.08 एकड़ भूमि पर 11 मंजिला हाईटेक आयोग भवन (High-tech Commission Building) का निर्माण किया जा रहा है। इस भवन में प्रदेश के लगभग 33 आयोगों के कार्यालय (33 Commissions Offices) एक ही छत के नीचे संचालित होंगे।
निर्माण का ठेका डीवी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड (DV Project Pvt Ltd) को मिला है। एजेंसी को दिसंबर 2027 तक भवन निर्माण पूरा कर एनआरडीए (NRDA) को सौंपना होगा। अधिकारियों के अनुसार प्रत्येक फ्लोर पर दो से तीन आयोगों के कार्यालय होंगे। वर्तमान में लगभग 33 आयोग अलग-अलग इमारतों में संचालित हैं, जिससे शासन को हर वर्ष करोड़ों रुपए किराया चुकाना पड़ता है। नया भवन इस खर्च को कम करेगा और सुविधाएं बढ़ाएगा।
अलग-अलग स्थानों पर दफ्तर होने से लोग परेशान हैं। वर्तमान में अनुसूचित जाति आयोग, अनुसूचित जनजाति आयोग, पिछड़ा वर्ग आयोग, महिला आयोग, युवा आयोग, वित्त आयोग, योग आयोग, छत्तीसगढ़ नवाचार आयोग, बाल अधिकार संरक्षण आयोग, अल्पसंख्यक आयोग और राज्य गौ सेवा आयोग सहित 12 प्रमुख आयोग कार्यरत हैं।
अब ये सभी आयोग (Commissions) एक ही भवन में आने से आपसी तालमेल बेहतर होगा और निर्णय प्रक्रिया अधिक प्रभावी बनेगी। नया भवन निर्माण परियोजना छत्तीसगढ़ प्रशासन के सुविधा और खर्च बचत (Facility and Cost Saving) रणनीति का हिस्सा है।


