सीजी भास्कर, 14 जनवरी। टीम इंडिया के पूर्व स्टार ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan Engagement) एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। क्रिकेट के मैदान पर लंबे समय तक धमाकेदार पारियां खेलने वाले धवन अब जल्द ही दूसरी बार दूल्हा बनने जा रहे हैं। शिखर धवन ने सोमवार को अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन को शादी के लिए प्रपोज करते हुए सगाई कर ली, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
शिखर धवन (Shikhar Dhawan Engagement) ने खुद इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस खुशखबरी की पुष्टि की। जैसे ही उन्होंने सगाई की तस्वीरें साझा कीं, फैंस और क्रिकेट जगत से उन्हें बधाइयों का तांता लग गया। लंबे समय से रिलेशनशिप में रह रहे धवन और सोफी ने मई 2025 में अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था।
Instagram Post से किया सगाई का ऐलान
शिखर धवन (Shikhar Dhawan Engagement) ने इंस्टाग्राम पर सगाई की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि “मुस्कान से लेकर सपनों तक, सब कुछ साझा करते हुए। हमारी सगाई के लिए मिले प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए आभारी हूं। हम हमेशा के लिए एक-दूसरे का साथ चुन रहे हैं।” धवन की इस भावुक पोस्ट ने फैंस का दिल जीत लिया और कुछ ही समय में तस्वीरें वायरल हो गईं।
IPL के दौरान भी साथ दिखी थीं सोफी शाइन
आईपीएल में शिखर धवन (Shikhar Dhawan Engagement) जब पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे थे, तब भी सोफी शाइन को स्टेडियम में टीम को सपोर्ट करते हुए देखा गया था। कई मौकों पर वह धवन के साथ ट्रैवल करती और मैचों के दौरान मौजूद रहती थीं, जिससे दोनों के रिश्ते को लेकर चर्चाएं पहले से ही तेज थीं।
कौन हैं शिखर धवन की फियोन्सी सोफी शाइन?
सोफी शाइन मूल रूप से आयरलैंड की रहने वाली हैं। शिखर धवन से उनकी मुलाकात यूएई में हुई थी, जहां उस समय वह जॉब कर रही थीं। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, सोफी अमेरिका की फाइनेंशियल सर्विस कंपनी Northern Trust Corporation में सेकेंड वाइस प्रेसिडेंट (Product Consultant) के पद पर कार्यरत रह चुकी हैं।
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो सोफी शाइन (Shikhar Dhawan Engagement) ने आयरलैंड के लिमरिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मार्केटिंग और मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और शिखर धवन के इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए जाने वाले कई मजेदार और रिलैक्स्ड वीडियो में नजर आती रही हैं।
फरवरी में हो सकती है शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिखर धवन और सोफी शाइन फरवरी में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। हालांकि, शादी की तारीख और स्थान को लेकर आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है। सगाई के बाद यह तय माना जा रहा है कि धवन जल्द ही अपने नए जीवन की शुरुआत करने जा रहे हैं।
फैंस में खुशी की लहर
शिखर धवन की सगाई की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने खुशी जाहिर की और उन्हें नए जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। क्रिकेट से दूरी बनाने के बाद धवन की यह निजी खुशखबरी उनके चाहने वालों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।


