सीजी भास्कर, 15 जनवरी। जर्मन ऑटोमेकर Volkswagen भारतीय बाजार में अपनी SUV रेंज को और मजबूत करने की तैयारी (Volkswagen Tayron R-Line India) में है। कंपनी ने मार्च 2026 में लॉन्च होने वाली अपनी नई 7-सीटर SUV Volkswagen Tayron R-Line को भारतीय बाजार के लिए पेश कर दिया है।
यह SUV कंपनी की फ्लैगशिप पेशकश के तौर पर सामने आएगी और पहले से बंद हो चुकी Tiguan Allspace की जगह लेगी। Tayron R-Line को भारत में पूरी तरह असेंबल यूनिट (CKD) के रूप में लाया जाएगा, जिसकी अनुमानित कीमत 45 लाख से 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।
लॉन्च के बाद Volkswagen Tayron R-Line का मुकाबला सीधे तौर पर Skoda Kodiaq, Jeep Meridian और MG Gloster जैसी प्रीमियम SUVs से होगा। साइज, फीचर्स और ब्रांड वैल्यू के लिहाज से यह SUV प्रीमियम सेगमेंट में मजबूत दावेदारी पेश करती नजर आ रही है, जिससे लग्ज़री SUV सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा और तेज होने वाली है।
डिज़ाइन की बात करें तो आधिकारिक तस्वीरों में Tayron R-Line को बेहद शार्प और मॉडर्न लुक के साथ पेश किया गया है। इसमें एलईडी हेडलाइट्स, फुल-विड्थ एलईडी लाइट बार और फ्रंट में रोशन Volkswagen लोगो दिया (Volkswagen Tayron R-Line India) गया है।
साइड प्रोफाइल में 19-इंच के बड़े अलॉय व्हील्स नजर आते हैं, जबकि रियर में एलईडी टेललैंप्स और स्पोर्टी बम्पर SUV को दमदार अपील देते हैं। यह SUV MQB EVO प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो बेहतर ड्राइविंग डायनामिक्स और एडवांस टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है।
केबिन के अंदर Volkswagen Tayron R-Line प्रीमियम फीचर्स से लैस होगी। इसमें 15-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 30 रंगों वाली एम्बिएंट लाइटिंग और पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा।
इसके अलावा वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स के साथ मसाज फंक्शन, लेदर अपहोल्स्ट्री, मल्टी-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और मल्टीपल एयरबैग जैसे फीचर्स इसे एक लग्ज़री SUV का पूरा एहसास कराते हैं।
इंजन स्पेसिफिकेशन को लेकर कंपनी ने अभी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि भारत में Tayron R-Line को Tiguan R-Line वाला 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल (Volkswagen Tayron R-Line India) सकता है।
यह इंजन 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा और करीब 201 हॉर्सपावर की पावर तथा 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। खास बात यह है कि SUV में स्टैंडर्ड तौर पर ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिए जाने की उम्मीद है, जो इसे ऑफ-रोड और हाईवे ड्राइविंग दोनों के लिए सक्षम बनाएगा।
Volkswagen की आगे की योजनाओं की बात करें तो साल 2026 कंपनी के लिए काफी अहम रहने वाला है। Volkswagen India इस दौरान फेसलिफ्टेड Taigun SUV और Virtus सेडान को भी लॉन्च करने की तैयारी में है, जिनमें हल्के डिज़ाइन बदलाव और फीचर अपग्रेड देखने को मिलेंगे। इसके अलावा कंपनी एक नई सबकॉम्पैक्ट SUV पर भी काम कर रही है, जो आने वाले समय में भारतीय बाजार में Volkswagen की पकड़ को और मजबूत कर सकती है।


