सीजी भास्कर, 16 जनवरी | Raipur Illegal Liquor News: राजधानी रायपुर में अवैध शराब कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गंज मंडी इलाके से दो तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दबिश के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 लाख 40 हजार रुपये नकद, भारी मात्रा में देसी शराब और अन्य सामान बरामद किया है।
खुलेआम चल रहा था अवैध कारोबार
गंज थाना क्षेत्र के भीतर लंबे समय से अवैध शराब की बिक्री की शिकायतें मिल रही थीं। बताया जा रहा है कि तस्कर खुलेआम देसी शराब बेच रहे थे और स्थानीय स्तर पर इसका नेटवर्क काफी सक्रिय था। पुलिस ने पुष्टि की है कि यह कार्रवाई पूर्व नियोजित निगरानी के बाद की गई।
42.840 बल्क लीटर शराब और वाहन जब्त
दबिश के दौरान पुलिस ने 42.840 बल्क लीटर देसी शराब, दो मोबाइल फोन और एक एक्टिवा वाहन जब्त किया है। नकद राशि को अवैध बिक्री से जुड़ा माना जा रहा है।
एक महीने से चल रही थी गोपनीय जांच
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गंज मंडी क्षेत्र में शराब तस्करी को लेकर लगभग एक महीने पहले सूचना मिली थी। इसके बाद गतिविधियों की निगरानी की गई और बुधवार देर रात मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर कार्रवाई की गई।
पूछताछ में सामने आया बड़ा सिंडिकेट
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान यह संकेत मिले हैं कि इस अवैध कारोबार में आधा दर्जन से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं। पुलिस का मानना है कि यह केवल दो लोगों तक सीमित मामला नहीं है, बल्कि संगठित नेटवर्क का हिस्सा है।
गिरफ्तार आरोपी कौन हैं
पुलिस ने जिन दो आरोपियों को पकड़ा है, उनके नाम इस प्रकार हैं—
• ओमप्रकाश उर्फ प्रकाश साहू (29 वर्ष)
• गोपाल दास मानिकपुरी (37 वर्ष)
सरकारी शराब की सप्लाई एंगल पर जांच
जांच के दौरान यह सवाल भी सामने आया है कि अवैध शराब की आपूर्ति कहां से हो रही थी। क्या इसमें सरकारी शराब की सप्लाई शामिल थी और किन लोगों का संरक्षण इस नेटवर्क को मिल रहा था, इन सभी बिंदुओं पर तकनीकी और दस्तावेजी जांच की जा रही है।
आगे और गिरफ्तारी संभव
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई शुरुआती चरण है। आने वाले दिनों में अवैध शराब कारोबार से जुड़े अन्य आरोपियों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है। मामले में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई दर्ज की गई है।


