सीजी भास्कर, 16 जनवरी | Durg Murder Case Update: दुर्ग जिले में सूदखोरी के विवाद से जुड़े कारोबारी हत्याकांड (Durg Murder Case) में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। करीब दो महीने से फरार चल रहे आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अब तक कुल 11 आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका है, जबकि एक आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
ब्याज के लेनदेन ने ली कारोबारी की जान
पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक वेदुरवाडा संतोष आचारी सोना-चांदी के व्यापार के साथ-साथ ब्याज पर पैसा देने का काम करता था। इसी लेनदेन को लेकर उसका दादू सोनी से लंबे समय से विवाद चल रहा था। यह विवाद धीरे-धीरे हिंसक रूप ले बैठा और अंततः कारोबारी की हत्या में बदल गया।
पत्नी की शिकायत से खुला Durg Crime News का पूरा मामला
मृतक की पत्नी वी. रानी सोनी (46), निवासी शीतला नगर, दुर्ग ने 7 नवंबर 2025 को सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि उनके पति ने दादू सोनी को ब्याज पर रकम दी थी, जो लंबे समय से वापस नहीं की जा रही थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कई बार कहासुनी हो चुकी थी।
घटना से पहले फोन कॉल ने बढ़ाई थी चिंता
घटना वाले दिन तड़के करीब 3 से 4 बजे के बीच संतोष आचारी ने अपनी पत्नी को फोन कर बताया था कि पैसे की मांग को लेकर उसका विवाद हो गया है। उसने यह भी कहा था कि दादू सोनी का बेटा और उसके साथी भी वहां मौजूद थे। कुछ ही घंटों बाद सुबह अस्पताल से हत्या की सूचना परिवार को मिली।
सामूहिक हमले की पुष्टि, 10 आरोपी पहले ही जेल में
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ की। जांच में साफ हुआ कि यह हत्या अचानक नहीं, बल्कि योजनाबद्ध सामूहिक हमले का नतीजा थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 8 नवंबर 2025 को 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया था। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार भी जब्त किए गए।
शिवनाथ नदी किनारे से पकड़ा गया फरार आरोपी
इस हत्याकांड में आरोपी धनराज सेन उर्फ धन्नु लंबे समय से फरार था। 15 जनवरी 2026 को मुखबिर से सूचना मिली कि वह शिवनाथ नदी किनारे शिव मंदिर के आसपास देखा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में कबूला जुर्म, भेजा गया जेल
गिरफ्तार आरोपी धनराज सेन उर्फ धन्नु (28), निवासी ढीमर पारा, दुर्ग ने पूछताछ के दौरान हत्या में अपनी भूमिका स्वीकार कर ली। पुलिस ने उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
एक आरोपी अब भी फरार, तलाश जारी
पुलिस के अनुसार इस मामले में आरोपी अर्पित सिंह अभी भी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और Durg Murder Case की पूरी कड़ी कोर्ट में पेश की जाएगी।
अब तक गिरफ्तार आरोपियों की सूची
इस मामले में अब तक जिन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, उनमें
चैत्रराम सोनी उर्फ दादू, मनीष सोनी, तरुण सोनी, शिवा सोनी, अनिल कुमार यादव, हिरा सोनी, अमन उर्फ टिकेंद्र तिवारी, राहुल ढीमर, घनश्याम ढीमर, योगेश ठाकुर और धनराज सेन उर्फ धन्नु शामिल हैं।


