बलरामपुर–रामानुजगंज जिले में एक सोशल मीडिया पोस्ट ने राजनीतिक हलकों में हलचल बढ़ा दी है। (Action Demand Against Minister Remark) के तहत सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो के खिलाफ थाने में आपत्ति दर्ज कराई गई है। आरोप है कि उन्होंने कृषि मंत्री और रामानुजगंज विधानसभा से विधायक रामविचार नेताम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसे लेकर नाराजगी सामने आई है।
भाजपा और भाजयुमो ने जताई कड़ी आपत्ति
इस मामले को लेकर भाजपा और भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी नेताओं का कहना है कि (Action Demand Against Minister Remark) केवल एक टिप्पणी नहीं, बल्कि जनप्रतिनिधि की छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास है। इसी वजह से अलग-अलग थानों में शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
विजयनगर चौकी से रामचंद्रपुर तक शिकायत
शनिवार देर शाम विजयनगर चौकी में भाजयुमो के वरिष्ठ नेता पवन कश्यप और जनपद सदस्य लड्डू कश्यप के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लिखित आपत्ति दर्ज कराई। इसके बाद रामचंद्रपुर थाना पहुंचकर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता और जिला पंचायत सभापति मुंशी सिंह के नेतृत्व में भी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।
रामानुजगंज थाने में FIR की मांग तेज
रविवार को रामानुजगंज थाना परिसर में भाजयुमो के वरिष्ठ नेता अश्वनी गुप्ता के नेतृत्व में पार्षद सुमित गुप्ता, सिद्धांत यादव, आकाश तिवारी सहित अन्य कार्यकर्ता पहुंचे। यहां (Action Demand Against Minister Remark) को लेकर एफआईआर दर्ज करने की औपचारिक मांग प्रशासन के समक्ष रखी गई।
“विकास कार्यों को बदनाम करने की कोशिश”
भाजयुमो नेता अश्वनी गुप्ता ने कहा कि कृषि मंत्री रामविचार नेताम क्षेत्र के विकास से जुड़े कई अहम कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं। उनके खिलाफ की गई टिप्पणी को सुनियोजित तरीके से छवि खराब करने का प्रयास बताया गया। उन्होंने साफ कहा कि यदि जल्द कानूनी कार्रवाई नहीं होती है, तो संगठन को आंदोलनात्मक कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ेगा।
प्रशासन से सख्त कदम की अपील
भाजपा नेताओं ने प्रशासन से आग्रह किया है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषी व्यक्ति के खिलाफ वैधानिक और सख्त कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि ऐसी टिप्पणियों पर समय रहते रोक नहीं लगी, तो भविष्य में सामाजिक और राजनीतिक माहौल और बिगड़ सकता है।




