Crypto Trading Fraud Chhattisgarh : राजधानी रायपुर में क्रिप्टो करेंसी और शेयर ट्रेडिंग के नाम पर बड़े पैमाने पर ठगी का मामला सामने आया है। खुद को शेयर मार्केट एक्सपर्ट बताने वाले एक युवक ने ऊँचे मुनाफे और तय मासिक ब्याज का लालच देकर 26 लोगों से करीब 1 करोड़ 35 लाख रुपए से अधिक की रकम हड़प ली।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी कुलदीप भतपहरी महज छठवीं पास है, लेकिन उसने निवेशकों को भरोसे में लेने के लिए खुद को (Stock Market Expert Scam) से जुड़ा बताया। शुरुआत में कुछ निवेशकों को आंशिक लाभ देकर विश्वास जमाया गया, जिससे और लोगों ने भी पैसा लगाना शुरू कर दिया।
पीड़ित अमित दास ने बताया कि वर्ष 2021–22 में उसकी आरोपी से पहचान हुई थी। आरोपी ने ‘मासिक के.बी. प्लान’ नाम से स्कीम बताई और अमित व उसके भाई से करीब 15.60 लाख रुपए निवेश करा लिए। कुछ महीनों तक ब्याज दिया गया, लेकिन दिसंबर 2024 के बाद आरोपी अचानक संपर्क से बाहर हो गया।
लगातार शिकायतों के बाद पंडरी थाना पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने तकनीकी निगरानी के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने इसी तरह 26 लोगों को (Crypto Investment Scam) में फंसाकर बड़ी रकम वसूली।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक कंप्यूटर, एक लैपटॉप और दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं। इन डिजिटल डिवाइस में निवेश से जुड़े रिकॉर्ड, लेनदेन और चैट्स मिलने की संभावना है, जिनकी फॉरेंसिक जांच की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी पहले भी इसी तरह की ठगी के मामले में जेल जा चुका है। फिलहाल उससे जुड़े अन्य निवेशकों और संभावित नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि ठगी की पूरी चेन का खुलासा किया जा सके।




