Women Basketball Tournament Gorakhpur: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के इंडोर स्टेडियम में चल रहे पूर्वी क्षेत्र अंतर-विश्वविद्यालय महिला बास्केटबॉल टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेल का रंग पूरी तरह चढ़ा रहा। दिनभर चले सात मुकाबलों में कहीं एकतरफा जीत देखने को मिली, तो कहीं आख़िरी मिनट तक सांसें थाम देने वाला संघर्ष रहा। टूर्नामेंट के हर मैच में खिलाड़ियों का आत्मविश्वास और रणनीति साफ झलकती रही।
आख़िरी मिनट में बदला मैच
दिन का सबसे रोमांचक मुकाबला पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर और जाधवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता के बीच खेला गया। मैच अंतिम क्वार्टर तक बराबरी पर रहा, लेकिन रायपुर की टीम ने निर्णायक क्षणों में सटीक मूव्स और मजबूत डिफेंस के दम पर 33–30 से जीत दर्ज की। यह जीत टूर्नामेंट में रायपुर की दावेदारी को और मजबूत करती नजर आई। (Raipur University Win)
शुरुआती मैचों में एकतरफा परिणाम
दिन के पहले मुकाबले में विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग ने मणिपुर विश्वविद्यालय, इंफाल को 31–20 से हराकर बढ़त बनाई। इसके बाद सरगुजा विश्वविद्यालय ने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना को 35–5 के बड़े अंतर से मात दी। तीसरे मैच में बर्दवान विश्वविद्यालय ने नेशनल स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय, मणिपुर को 37–5 से पराजित कर अपनी आक्रामक क्षमता दिखाई।
मध्य चरण की निर्णायक भिड़ंत
पांचवें मुकाबले में कटक विश्वविद्यालय ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग को 30–15 से हराया। इसके बाद खेले गए छठे मैच में सरगुजा विश्वविद्यालय ने मेजबान गोरखपुर विश्वविद्यालय को 55–34 से शिकस्त दी। घरेलू समर्थन के बावजूद गोरखपुर की टीम सरगुजा के तेज़ आक्रमण को रोक नहीं सकी।
स्कोरिंग का शानदार प्रदर्शन
सातवें और अंतिम मैच में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी ने बर्दवान विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल को 69–42 से हराया। इस मुकाबले में काशी की प्रतिभा सिंह ने 21 अंक बनाकर सर्वाधिक स्कोरर रहीं, जबकि अन्नू उरांव ने 18 अंकों का अहम योगदान दिया। इस जीत के साथ काशी विद्यापीठ ने टूर्नामेंट में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई।
आगे और बढ़ेगा रोमांच
लगातार हो रहे प्रतिस्पर्धी मुकाबलों से यह साफ है कि टूर्नामेंट का स्तर दिन-ब-दिन ऊंचा होता जा रहा है। दर्शकों और खिलाड़ियों—दोनों में आने वाले मैचों को लेकर खासा उत्साह है, और खिताबी दौड़ अब और दिलचस्प होने वाली है।




