रायपुर नगर निगम ने राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था और शहरी सौंदर्यीकरण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से शहर के छह प्रमुख मार्गों को नो फ्लैक्स ज़ोन घोषित कर दिया है। इस फैसले के बाद इन सड़कों पर अब केवल शासकीय विज्ञापनों की ही अनुमति होगी, जबकि निजी बैनर और फ्लैक्स पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।
नगर निगम प्रशासन के अनुसार यह निर्णय मेयर इन काउंसिल की बैठक में लिया (No Flex Zone Raipur) गया था, जिसे अब जमीन पर लागू किया जा रहा है। संबंधित मार्गों पर नो फ्लैक्स ज़ोन से संबंधित सूचना बोर्ड भी लगाए जा चुके हैं, ताकि आमजन और संस्थानों को इसकी स्पष्ट जानकारी मिल सके।
नो फ्लैक्स ज़ोन के तहत जिन मार्गों को शामिल किया गया है, उनमें जीई रोड पर टाटीबंध चौक से जयस्तंभ चौक होते हुए तेलीबांधा थाना चौक तक का मार्ग, पचपेड़ीनाका चौक से लालपुर ओवरब्रिज तक की सड़क, शहीद भगत सिंह चौक से छत्तीसगढ़ क्लब (No Flex Zone Raipur) होते हुए कैनाल लिंकिंग रोड और सिविल लाइन क्षेत्र शामिल हैं।
इसके अलावा एनआईटी रायपुर से गोल चौक होते हुए रायपुरा चौक तक, जयस्तंभ चौक से सिटी कोतवाली चौक होते हुए बिजली ऑफिस चौक तक तथा महिला थाना चौक से बूढ़ेश्वर मंदिर चौक तक के मार्ग भी इस दायरे में लाए गए हैं।
महापौर मीनल चौबे, नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग के अध्यक्ष मनोज वर्मा और निगम आयुक्त विश्वदीप ने नगर निवेश विभाग, उड़न दस्ता, जोन कमिश्नर और अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इन मार्गों पर नियमों का सख्ती से पालन कराया (No Flex Zone Raipur) जाए। इसके लिए रोजाना निगरानी और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए गए हैं।
नगर निगम का मानना है कि इस कदम से न केवल शहर की दृश्य सुंदरता में सुधार होगा, बल्कि यातायात संचालन भी अधिक सुरक्षित और व्यवस्थित बनेगा।




