सीजी भास्कर 18 जनवरी Raipur DEO Fire Incident : रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) कार्यालय में शनिवार देर रात अचानक आग लगने से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया। आग कार्यालय के स्टोर रूम में लगी, जहां वर्षों से संजोए गए विभागीय दस्तावेज और रिकॉर्ड रखे थे। चंद मिनटों में धुएं का गुबार फैल गया और आग की लपटें दूर से दिखाई देने लगीं।
दमकल और पुलिस ने संभाली स्थिति
कर्मचारियों ने धुआं उठते ही पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग इतनी तेज थी कि करीब एक किलोमीटर के दायरे से लपटें नजर आ रही थीं, जिससे आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
जले रिकॉर्ड, कामकाज पर अस्थायी असर
आगजनी में स्कूलों से जुड़े अहम रिकॉर्ड, पत्राचार और पुरानी फाइलें जलने की पुष्टि हुई है। अधिकारियों का कहना है कि इससे विभागीय कामकाज पर अल्पकालिक प्रभाव पड़ सकता है, हालांकि जरूरी सेवाएं वैकल्पिक व्यवस्था से संचालित की जा रही हैं। प्राथमिक दस्तावेजों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सावधानी के निर्देश दिए गए हैं।
DPI ने बनाई 3 सदस्यीय जांच समिति
घटना की गंभीरता को देखते हुए DPI ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी है। समिति की अध्यक्षता संभागीय संयुक्त संचालक संजीव श्रीवास्तव करेंगे। समिति को Fire Cause Analysis , नुकसान का आकलन और संभावित विभागीय लापरवाही की जांच कर पांच दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।
सुरक्षा सुधार पर सिफारिशें भी होंगी
जांच का उद्देश्य केवल कारणों का पता लगाना ही नहीं, बल्कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए ठोस सिफारिशें देना भी है। इसमें रिकॉर्ड स्टोरेज, फायर सेफ्टी ऑडिट और डिजिटल बैकअप जैसे पहलुओं पर सुझाव शामिल किए जाएंगे—ताकि Administrative Safety Review को मजबूत किया जा सके।




