सीजी भास्कर, 19 जनवरी। कई बार हम पूरी तैयारी के साथ निकलते हैं, रास्ता भी पता होता है, फिर भी मंजिल तक पहुंचते-पहुंचते समय हाथ से निकल (Google Maps Tips) जाता है। ट्रैफिक, रेड सिग्नल और गलत अनुमान—सब मिलकर प्लान बिगाड़ देते हैं। लेकिन अगर यही सब पहले से कैलकुलेट हो जाए, तो?
यहीं काम आता है Google Maps का एक कम इस्तेमाल किया जाने वाला स्मार्ट फीचर, जो सिर्फ रास्ता नहीं बताता, बल्कि यह भी तय करता है कि आपको घर से कब निकलना चाहिए ताकि आप बिल्कुल समय पर पहुंच सकें।
रायपुर, दिल्ली या किसी भी शहर में काम करेगा यह फीचर
चाहे आपको ऑफिस मीटिंग अटेंड करनी हो, ट्रेन पकड़नी हो या एयरपोर्ट पहुंचना हो, Google Maps का यह विकल्प हर शहर में समान (Google Maps Tips) रूप से काम करता है। यह फीचर ट्रैफिक के पुराने आंकड़ों और रियल-टाइम डेटा के आधार पर आपको सबसे सटीक Departure Time बताता है।
इस फीचर को आमतौर पर “Arrive By” या “Set Arrival Time” कहा जाता है। जब आप मैप्स को यह बता देते हैं कि आपको किसी जगह किस समय तक पहुंचना है, तो Google खुद हिसाब लगाता है कि उस वक्त रास्ते में कितनी भीड़ हो सकती है और आपको कितनी देर पहले निकलना चाहिए।
कैसे करें इस फीचर का इस्तेमाल
इस सेटिंग को ऑन करना बहुत आसान है, बस लोग इसके बारे में जानते नहीं हैं।
अपने मोबाइल में Google Maps खोलें
जिस जगह जाना है, उसका नाम डालें
Directions पर टैप करें
ऊपर दाईं ओर दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करें
Set depart or arrive time चुनें
Arrive by ऑप्शन में तारीख और समय सेट करें
बस इतना करते ही Google Maps आपको बता (Google Maps Tips) देगा कि तय समय पर पहुंचने के लिए आपको घर से कितने बजे निकलना चाहिए और उस समय ट्रैफिक कैसा रहेगा।
क्यों है यह फीचर इतना काम का
यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है,
जिनका शेड्यूल बहुत टाइट होता है
जिन्हें रोज ट्रैफिक से जूझना पड़ता है
जो ट्रेन, फ्लाइट या मीटिंग मिस नहीं करना चाहते
एक तरह से यह फीचर Google Maps को आपका पर्सनल टाइम मैनेजर बना देता है।
अब अगली बार कहीं निकलें, तो सिर्फ रास्ता मत देखिए—
Google को बताइए कि आपको कब पहुंचना है, बाकी काम वह खुद कर लेगा।


