सीजी भास्कर, 19 जनवरी | Abujhmad Security Operation : नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में चल रहे सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को अहम सफलता हाथ लगी है। आदिंगपार–कुमेरादी क्षेत्र के घने जंगलों में छिपाकर रखे गए 82 नग बीजीएल सेल बरामद किए गए हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि इन विस्फोटक सेल का इस्तेमाल सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से किया जाना था।
जंगल में छिपा था विस्फोटक जखीरा
सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, बरामद बीजीएल सेल लंबे समय से जंगल में छिपाकर रखे गए थे। नक्सली इन्हें रणनीतिक तौर पर किसी बड़े हमले में उपयोग करने की तैयारी में थे। समय रहते इस जखीरे का पता चलना सुरक्षा बलों के लिए बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।
अभियान लगातार जारी
इस कार्रवाई से यह साफ संकेत मिला है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की निगरानी और दबाव लगातार बना हुआ है। इलाके में सर्चिंग और डॉमिनेशन ऑपरेशन को और तेज कर दिया गया है, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की हिंसक घटना को रोका जा सके।
इलाके में बढ़ाई गई निगरानी
सुरक्षा बलों ने इस सफलता के जरिए स्पष्ट किया है कि अबूझमाड़ जैसे दुर्गम इलाकों में भी शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर कोई ढील नहीं दी जाएगी। स्थानीय स्तर पर खुफिया तंत्र को भी सक्रिय किया गया है और संवेदनशील इलाकों पर खास नजर रखी जा रही है।




