सीजी भास्कर, 19 जनवरी। मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur Accident) में रविवार को हिट एंड रन केस में जान गंवाने वालों की संख्या पहले 2 थी जो अब बढ़कर 5 हो गई है। साथ ही 3 लोग अब भी गंभीर तौर पर घायल हैं। वहीं, 3 मजदूर अभी भी गंभीर तौर पर घायल हैं। बता दें, इस तेज सड़क हादसे में कल चैनवती बाई और लच्छों बाई नाम की महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई थी। लेकिन सोमवार को पता चला है कि गंभीर हालत में भर्ती गोमती बाई, वर्षा कुशराम और कृष्ण बाई ने इलाज के समय ही अपना दम तोड़ दिया था। प्रशासन ने मृतकों के घरवालों को 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने के लिए भी कहा है।
कब हुआ रोड हादसा
बता दें, जबलपुर (Jabalpur Accident) में ये रोड हादसा रविवार की दोपहर में बरेला हाईवे रोड पर क्रिएटा कार से हुआ है। सड़क के किनारे बैठे हुए खाना खा रहे 13 मजदूरों को कार चालक ने रौंद दिया था। कार चलाने वाली की पुलिस ने पहचान कर ली है और ऐसा बताया गया है कि कार चालक जबलपुर का ही रहने वाला था।
पुलिस के साथ मौके पर पहुंची थी एंबुलेंस
सड़क पर जैसे ही ये हादसा हुआ तो तुरंत ही चीख पुकार शुरू हो गई थी। साथ ही पुलिस को भी जानकारी दी गई थी। पुलिस को जानकारी मिलते ही वो वहां पहुंच गई थी और घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जबलपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचाया गया था। वे सभी मजदूर हाईवे पर लगी ग्रिल को पेंट करने का काम कर रहे थे।




