Durg Sector Kho-Kho Tournament : भिलाई के स्पोर्ट्स हब में आयोजित दुर्ग सेक्टर स्तरीय बॉयज खो-खो टूर्नामेंट ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि कॉलेज स्तर पर खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग के मार्गदर्शन में हुए इस आयोजन में तीन जिलों से पहुंचे खिलाड़ियों ने पूरे जोश और अनुशासन के साथ मुकाबले खेले.
आठ कॉलेजों के बीच हुई कड़ी प्रतिस्पर्धा
सेक्टर-7 स्थित कल्याण पीजी कॉलेज में आयोजित इस टूर्नामेंट में कुल आठ कॉलेजों की टीमें शामिल हुईं। मेजबान कल्याण कॉलेज के साथ उतई कॉलेज, साइंस कॉलेज दुर्ग, गवर्नमेंट कॉलेज बालोद, नवागढ़, बेमेतरा, खेरथा और सुराना कॉलेज दुर्ग की टीमों ने मैदान में दमखम दिखाया। हर मुकाबला तेज रफ्तार, रणनीति और फिटनेस का बेहतरीन उदाहरण रहा.

खिलाड़ियों को मिला प्रशासनिक मार्गदर्शन
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भिलाई नगर निगम के कमिश्नर राजीव पाण्डेय ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि खेल सिर्फ जीत-हार का नाम नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण और आत्मविश्वास का मजबूत माध्यम है। उनके प्रेरणादायक शब्दों से खिलाड़ियों में नया उत्साह देखने को मिला।
आयोजन में शिक्षकों की अहम भूमिका
टूर्नामेंट को सफल बनाने में कॉलेज प्रशासन और शिक्षकों की सक्रिय भूमिका रही। स्पोर्ट्स ऑफिसर भुनेश्वर साहू, सीनियर प्रोफेसर डॉ. सलीम अकील, सीनियर स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ. ईश्वर सिंह बरगाह, डॉ. हरीश कश्यप और असिस्टेंट प्रोफेसर अंशुल तिवारी ने पूरे आयोजन की व्यवस्थाओं को संभाला, जिससे प्रतियोगिता सुचारू रूप से संपन्न हो सकी।
चार दशक का खेल इतिहास
आयोजक संस्था के प्राचार्य डॉ. विनय शर्मा ने कॉलेज की खेल उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कल्याण पीजी कॉलेज का इंटर कॉलेज खेल प्रतियोगिताओं में एक समृद्ध इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि करीब चार दशकों तक कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम का दबदबा रहा है और यही परंपरा अन्य खेलों में भी कायम रखने का प्रयास है।
चयन प्रक्रिया रही पारदर्शी
इस प्रतियोगिता के दौरान यूनिवर्सिटी ऑब्जर्वर लक्ष्मेंद्र कुलदीप और सलेक्टर मनीष टोप्पो की मौजूदगी में खिलाड़ियों का प्रदर्शन बारीकी से देखा गया। साथ ही विभिन्न महाविद्यालयों से आए क्रीड़ाधिकारी और प्रशिक्षकों ने भी चयन प्रक्रिया में सहयोग किया, जिससे निष्पक्षता बनी रही।
दुर्ग सेक्टर की टीम घोषित
टूर्नामेंट के आधार पर दुर्ग सेक्टर की टीम का गठन किया गया, जो आगामी स्टेट लेवल खो-खो टूर्नामेंट में सेक्टर का प्रतिनिधित्व करेगी। यह प्रतियोगिता 21 और 22 फरवरी को गवर्नमेंट एल.सी.एस पीजी कॉलेज, अंबागढ़ चौकी में आयोजित होगी, जहां पूरे छत्तीसगढ़ से चयनित टीमें हिस्सा लेंगी.
खिलाड़ियों से बड़ी उम्मीद
कॉलेज स्तर पर इस तरह के आयोजन न केवल प्रतिभाओं को मंच देते हैं, बल्कि भविष्य के राज्य और राष्ट्रीय खिलाड़ियों की नींव भी मजबूत करते हैं। दुर्ग सेक्टर के खिलाड़ियों से स्टेट लेवल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है।




