सीजी भास्कर, 19 जनवरी। कोल परिवहन को लेकर ओडिशा–छत्तीसगढ़ सीमा पर तनाव की स्थिति (Coal Loading Issue India) बन गई। स्थानीय ट्रांसपोर्टरों ने आरोप लगाया कि तय समझौते के बावजूद लोडिंग में कटौती की जा रही है और प्रति वाहन अवैध वसूली हो रही है। इसी विवाद के दौरान सीमा क्षेत्र में दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।
ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि पहले हुए समझौते के अनुसार छत्तीसगढ़ पक्ष को निर्धारित हिस्सेदारी के साथ कोल लोडिंग मिलनी थी, लेकिन हाल के दिनों में इसका पालन नहीं किया जा रहा। जब इस पर आपत्ति दर्ज कराई गई, तो बातचीत के दौरान स्थिति बिगड़ गई और हाथापाई तक बात पहुंच गई।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। मामले में ओडिशा पक्ष से जुड़े कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज (Coal Loading Issue India) की गई है। पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है और घटनाक्रम से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
अधिकारियों के अनुसार, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीमा क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है। वहीं ट्रांसपोर्टरों ने मांग की है कि समझौते का कड़ाई से पालन कराया जाए और अवैध वसूली पर तत्काल रोक लगे।
प्रशासन का कहना है कि जांच निष्पक्ष होगी और दोषियों के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई (Coal Loading Issue India) की जाएगी। फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन निगरानी जारी है।




