सीजी भास्कर, 17 सितंबर। अपनी पंडवानी गायकी के हुनर से देश विदेश में छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करने वाली पद्म विभूषण तीजन बाई लंबे समय से अस्वस्थ हैं। तीन सप्ताह पूर्व जब उनका हाल चाल जानने और इंटरव्यू के उद्देश्य से उनके घर पहुंची “CG Bhaskar” team ने देखा कि वो ठीक से बात तक कर पाने की हालत में नहीं हैं। उनकी छोटी बहन ने बताया कि पुत्र के निधन बाद लगातार उनकी हालत खराब होती जा रही है।
देखरेख के अभाव में और प्रापर ट्रीटमेंट न होने से तीजन बाई बेहद असहज और अस्वस्थ दिखाई पड़ी थीं। इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किए जाने पर राज्य सरकार ने इस विषय को गंभीरता से लिया है। आज मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग ने तत्काल आदेश जारी कर चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिखर अग्रवाल, फिजियोथैरेपिस्ट दीपमाला चंद्राकर और एएनएम भोजबाई देशमुख की ड्यूटी आगामी आदेश तक तीजन बाई की देखरेख हेतु लगाई है। यह टीम बाजार चौक, पार्टी मोहल्ला, गनियारी चरौदा स्थित तीजन बाई के निवास में उनकी देखरेख व उपचार के लिए तैनात रहेगी।