सीजी भास्कर, 20 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायी कार्यक्रम (Pariksha Pe Charcha) के नौवें संस्करण में इस वर्ष महासमुंद की होनहार छात्रा सृष्टि साहू छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाएंगी। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नयापारा की कक्षा 12वीं (गणित संकाय) की छात्रा सृष्टि का चयन राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम के लिए किया गया है। विद्यालय की शाला नायिका के रूप में अपनी पहचान बनाने वाली सृष्टि साहू एक दिन के लिए प्रतीकात्मक प्राचार्य का दायित्व भी सफलतापूर्वक निभा चुकी हैं। विद्यालय की प्राचार्य अमी रुफस के मार्गदर्शन में संस्था के शत-प्रतिशत विद्यार्थियों ने माई गवर्नमेंट पोर्टल पर पंजीयन किया था, जिसमें सृष्टि ने अपनी प्रतिभा के दम पर दिल्ली के लिए चयन हासिल किया।
कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने सृष्टि की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी। कलेक्टर ने छात्रा (Pariksha Pe Charcha) का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी दिल्ली यात्रा के लिए हवाई टिकट (फ्लाइट) और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं जिला प्रशासन की ओर से सुनिश्चित कराई गई हैं। कलेक्टर लंगेह ने कहा कि शिक्षा मंत्रालय का यह इंटरएक्टिव प्लेटफॉर्म विद्यार्थियों के लिए तनाव मुक्त परीक्षा की तैयारी का एक सुनहरा अवसर है। इसमें देश-विदेश के विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक सीधे प्रधानमंत्री से जुड़कर परीक्षा के अनुभवों और सकारात्मक दृष्टिकोण पर चर्चा करते हैं।
जिला मिशन समन्वयक रेखराज शर्मा ने बताया कि चयनित प्रतिभागियों के लिए यह अनुभव अत्यंत गौरवशाली होगा। इसके तहत प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी का अवसर, विशेष परीक्षा पे चर्चा किट, सहभागिता प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास का भ्रमण (संभावित) निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री के साथ सीधे संवाद के माध्यम से आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। इस अवसर पर छात्रा को परीक्षा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण, आत्मविश्वास, और लक्ष्य-प्राप्ति की प्रेरणा मिलेगी, जो भविष्य में उसके शैक्षणिक सफर को और उन्नत बनाएगा।
सृष्टि की इस सफलता पर जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे, सहायक संचालक एन.के. सिन्हा, एडीपीओ प्रमोद कुमार कन्नौजे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी व बीआरसी जागेश्वर सिन्हा, एपीसी संपा बोस ने हर्ष व्यक्त किया है। साथ ही संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता गोसाई राम टांडेकर, प्रियंका पीटर, ओमप्रकाश देवांगन, हरीश पाण्डेय, अंशुमाला बारिक (कक्षा शिक्षिका) और समस्त स्टाफ ने सृष्टि के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
विद्यालय में इस चयन की खबर से छात्र-छात्राओं में भी उत्साह का माहौल बना हुआ है और कई विद्यार्थी अब (Pariksha Pe Charcha) में भाग लेने के लिए प्रेरित हो रहे हैं। इसी के साथ विद्यालय के शिक्षकगण ने भी छात्रों को परीक्षा के प्रति सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास के साथ तैयारी करने की सलाह दी है।
सृष्टि के इस चयन से यह स्पष्ट होता है कि प्रदेश के छात्र-छात्राएं यदि सही मार्गदर्शन और मेहनत के साथ आगे बढ़ें तो राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान बना सकते हैं। इस उपलब्धि को देखकर अन्य छात्र-छात्राओं में भी आत्मविश्वास बढ़ा है और वे भी अपने लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में दृढ़ संकल्पित हो रहे हैं।




