सीजी भास्कर, 20 जनवरी। झारखंड के महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ओरसा घाटी में हुए भीषण बस हादसे में जान गंवाने वाले बलरामपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के 10 ग्रामीणों का अंतिम संस्कार आज शोकाकुल माहौल में किया (CG Accident News) गया। जैसे ही मृतकों के पार्थिव शरीर गांव पहुंचे, पूरा इलाका मातम में डूब गया। ग्रामीणों ने एक साथ सभी को अंतिम विदाई दी।
इस दर्दनाक सड़क हादसे में बस में सवार सौ से अधिक लोग घायल हुए थे। घायलों का इलाज झारखंड के रांची और गुमला के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर एवं बलरामपुर के अस्पतालों में जारी है। कई की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
एक गांव, दस जनाजे और टूटता हुआ हौसला
हादसे में जान गंवाने वालों में अधिकांश ग्राम पिपरसोत के निवासी (CG Accident News) थे, जबकि कुछ अन्य पास के गांवों से संबंध रखते थे। अंतिम संस्कार के दौरान गांव की गलियां खामोश रहीं, हर चेहरा शोक और सदमे में डूबा हुआ था।
ग्रामीणों ने बताया असहनीय पीड़ा
ग्रामीणों का कहना है कि इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को भीतर तक हिला दिया है। एक ग्रामीण ने बताया कि एक ही दिन में गांव के इतने लोगों का यूं चले जाना, किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था। यह जख्म लंबे समय तक नहीं भर पाएगा।
इलाज और मदद पर टिकी उम्मीद
प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग घायलों के उपचार पर नजर (CG Accident News) बनाए हुए हैं। परिजनों को हरसंभव सहायता दिए जाने की बात कही जा रही है, वहीं गांव में शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है।




