सीजी भास्कर, 20 जनवरी। जगदलपुर नगर निगम (Jagdalpur Municipal Action) ने शहर की यातायात व्यवस्था और स्वच्छता बनाए रखने के लिए सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। सार्वजनिक सड़क पर निर्माण सामग्री फैलाने और नालियों को अवरुद्ध करने के मामले में नगर निगम ने बंसल क्लीनिक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। यह कदम शहर में चल रहे बेतरतीब निर्माण कार्यों और उनसे पैदा हो रही अव्यवस्था पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
नगर निगम प्रशासन के संज्ञान में आया था कि बंसल क्लीनिक में जारी निर्माण कार्य के दौरान रेती और गिट्टी को सड़क पर ही लापरवाहीपूर्वक डंप कर दिया गया है। इस कारण न केवल आम नागरिकों और राहगीरों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, बल्कि निर्माण सामग्री नालियों में भर जाने से क्षेत्र की जल निकासी व्यवस्था भी पूरी तरह बाधित हो गई थी। इससे आसपास गंदगी फैलने लगी और स्वच्छता व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा।
मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर निगम (Jagdalpur Municipal Action) के स्वच्छता विभाग की टीम ने सोमवार को तत्काल मौके का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह स्पष्ट रूप से पाया गया कि संबंधित निर्माणकर्ता द्वारा निगम के तय नियमों और स्वच्छता मानकों का खुला उल्लंघन किया गया है। सड़क पर मलबा फैलाकर यातायात को बाधित किया गया और नालियों को जाम कर दिया गया, जिससे क्षेत्र में जलभराव की स्थिति भी बन सकती थी।
मौके पर स्वच्छता इंस्पेक्टर अजय बनिक, जोन प्रभारी समीर खान और शक्ति वेल की उपस्थिति में त्वरित कार्रवाई करते हुए बंसल क्लीनिक प्रबंधन पर गंदगी फैलाने और नाली जाम करने के जुर्म में 10 हजार रुपये का अर्थदंड अधिरोपित किया गया। निगम अधिकारियों ने क्लीनिक प्रबंधन को भविष्य में इस तरह की लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत भी दी।
इस कार्रवाई के माध्यम से नगर निगम जगदलपुर ने स्पष्ट संदेश दिया है कि शहर की सड़कों, नालियों और सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने, अतिक्रमण करने या नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। प्रशासन ने यह भी कहा है कि आगे भी ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ताकि शहर की स्वच्छता और यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो।
नगर निगम ने सभी नागरिकों, भवन मालिकों और निर्माणकर्ताओं से अपील की है कि निर्माण सामग्री को निर्धारित और सुरक्षित स्थान पर ही रखें, सड़कों और नालियों को अवरुद्ध न करें तथा शहर को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।




