सीजी भास्कर, 21 जनवरी। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र में ग्राम कंचाल निवासी और पूर्व सरपंच भीमा मड़कम की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या (Maoist Attack) कर दी। घटना ग्राम काऊरगट्टा के पास की बताई जा रही है, जहां वह खेत से काम निपटाकर शाम के समय वापस लौट रहे थे।
इसी दौरान पहले से घात लगाए हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। हालात की गंभीरता को देखते हुए पामेड़ से अतिरिक्त सुरक्षा बल को तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक स्तर पर सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार इस वारदात के पीछे माओवादी हाथ होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि जांच पूरी होने के बाद (Maoist Attack) ही की जाएगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गवर्ना ने बताया कि घटना से जुड़ी जानकारियां जुटाई जा रही हैं और आसपास के इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
इसी बीच, सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे सघन सर्च ऑपरेशन के दौरान पामेड़ थाना क्षेत्र के काऊरगुट्टा जंगल में माओवादियों का एक छिपा हुआ डंप मिलने की भी सूचना है। इस दौरान विस्फोटक सामग्री, डेटोनेटर और अन्य उपयोगी सामान बरामद किए जाने की बात सामने आई है। हालांकि इस कार्रवाई को लेकर पुलिस की ओर से अभी औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
पूर्व सरपंच की हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल (Maoist Attack) है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की कड़ियों को जोड़ने में जुटी हैं और आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।




