सीजी भास्कर, 21 जनवरी। सुबह होते ही सत्ता के केंद्र में गतिविधियां तेज हो गईं। मंत्रियों की मौजूदगी, सीमित एजेंडा और गोपनीय चर्चा ने साफ कर दिया कि आज की बैठक (Vishnu Deo Sai Government) सामान्य नहीं है। सरकार के स्तर पर कुछ ऐसे मुद्दों पर सहमति बनाने की कोशिश हो रही है, जिनका असर आने वाले दिनों में सीधे प्रदेश की कार्यप्रणाली पर दिखाई दे सकता है।
रायपुर। मुख्यमंत्री निवास में बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अगुवाई में मंत्रिपरिषद की बैठक प्रारंभ हुई। बैठक में शासन-प्रशासन से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों को लेकर विस्तार से चर्चा (Vishnu Deo Sai Government) की जा रही है। शहरी क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ करने से जुड़े एक विशेष प्रस्ताव पर मंत्रियों के बीच मंथन चल रहा है, जिसे लागू किए जाने की स्थिति में व्यवस्था में ठोस बदलाव संभव है।
सूत्रों के अनुसार बैठक में प्रशासनिक सुधार, पुलिस व्यवस्था के पुनर्गठन और आम जनता से सीधे जुड़े फैसलों को प्राथमिकता दी जा रही है। सरकार की मंशा व्यवस्था को अधिक जवाबदेह और प्रभावी बनाने की बताई जा रही है। कुछ निर्णय ऐसे भी हो सकते हैं, जो भविष्य में शहरी और ग्रामीण प्रशासन के संतुलन को नई दिशा देंगे।
कैबिनेट बैठक के नतीजों को लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में उत्सुकता (Vishnu Deo Sai Government) बनी हुई है। बैठक के बाद लिए गए फैसलों की आधिकारिक घोषणा होने के साथ ही यह स्पष्ट हो जाएगा कि सरकार किन मुद्दों को लेकर आगे बढ़ने वाली है।




