सीजी भास्कर, 21 जनवरी। उत्तर बस्तर कांकेर जिले के दुधावा जलाशय में 24 से 26 जनवरी तक दुधावा इको एडवेंचर फेस्ट (Dudhawa Eco Adventure Fest) का आयोजन किया जाएगा। प्रकृति प्रेमियों और इको पर्यटकों के लिए यह आयोजन रोमांचक और यादगार साबित होगा। वन मण्डल कांकेर के वनमडलाधिकारी ने बताया कि यह आयोजन प्रकृति संरक्षण, इको पर्यटन और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
दुधावा सरोवर में आयोजित होने वाला यह तीन दिवसीय महोत्सव इको टूरिज्म (Dudhawa Eco Adventure Fest) और एडवेंचर को बढ़ावा देने के साथ युवाओं में साहसिक खेलों के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएगा। इस आयोजन में प्रतिभागियों को प्रकृति, रोमांच और स्थानीय संस्कृति का अद्भुत अनुभव मिलेगा।
वनमडलाधिकारी ने बताया कि जिपलाइन, हॉट एयर बैलून राइड, वॉल क्लाइविंग, आर्चरी, एयरगन, बंजी ट्रैम्पोलिन सहित अन्य साहसिक गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी। साथ ही नाइट कैंपिंग, स्टार गेजिंग (Dudhawa Eco Adventure Fest) और बर्ड वॉचिंग के साथ दुधावा क्षेत्र के प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण भी महोत्सव का हिस्सा होगा।
उन्होंने यह भी बताया कि सभी गतिविधियाँ प्रशिक्षित विशेषज्ञों की देखरेख में कराई जाएँगी, जिससे प्रतिभागियों की सुरक्षा एवं सुविधा सुनिश्चित की जा सके। यह आयोजन परिवार, युवा पर्यटकों, प्रकृति प्रेमियों तथा फोटोग्राफी और एडवेंचर के शौकीनों के लिए विशेष रूप से आकर्षक रहेगा।
दुधावा इको एडवेंचर फेस्ट (Dudhawa Eco Adventure Fest) न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने तथा क्षेत्र की प्राकृतिक और जैव विविधता को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में भी सहायक साबित होगा। अधिक जानकारी के लिए संयुक्त वनमण्डलाधिकारी श्री जसवीर सिंह मरावी के मोबाइल नंबर +91-91310-29448 पर संपर्क किया जा सकता है।




