सीजी भास्कर, 21 जनवरी। आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी से एक बड़ी खबर (Andhra Pradesh Bus Accident) सामने आई है। यहां राजमुंदरी नेशनल हाईवे पर बड़ी दुर्घटना हुई है। तेलंगाना से छात्रों को ले जा रही 3 बसें आपस में भिड़ गईं। बुधवार (21 जनवरी) को हुए इस हादसे में 20 छात्रों को थोड़ी चोट आई है। लेकिन गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई। आंध्र प्रदेश पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की और बताया कि बसों में 109 छात्र मौजूद थे।
(Andhra Pradesh Bus Accident) कैसे हुआ हादसा
यह घटना गायों के अचानक सड़के के बीच आ जाने से हुई। 3 बसों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि इलाके में चीख-पुकार मच गई। हालांकि सब लोग सुरक्ष बाहर निकाल लिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, बस ड्राइवरों को चोटें आई हैं जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया ताकि उनका जल्द से जल्द इलाज हो सके। सभी घायल राजमुंदरी सरकारी हॉस्पिटल ले जाए गए।


