सीजी भास्कर, 22 जनवरी | Balodabazar Sponge Plant Blast: बलौदाबाजार जिले के भाटापारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बकुलाही इलाके में स्थित एक स्पंज आयरन प्लांट में बुधवार सुबह अचानक तेज धमाका हो गया। विस्फोट इतना जोरदार था कि प्लांट की एक पूरी यूनिट ढह गई। इस हादसे में अब तक 6 मजदूरों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
मलबे में दबे मजदूरों की तलाश जारी
धमाके के बाद प्लांट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विस्फोट के समय यूनिट के भीतर कई मजदूर काम कर रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि कुछ कर्मचारी अब भी मलबे के नीचे दबे हो सकते हैं। मौके पर रेस्क्यू टीम, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
घायलों की हालत नाजुक
विस्फोट में घायल मजदूरों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, कुछ घायलों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। मृतकों की पहचान का कार्य भी जारी है, ताकि परिजनों को सूचना दी जा सके।
तकनीकी खामी से धमाके की आशंका
प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि धमाका प्लांट के भीतर दबाव असंतुलन या तकनीकी खराबी के कारण हुआ हो सकता है। हालांकि, वास्तविक कारणों की पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगी। प्रशासन ने प्लांट प्रबंधन से सभी सुरक्षा दस्तावेज और संचालन रिकॉर्ड तलब किए हैं।
सरकार ने लिया संज्ञान
घटना की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने तत्काल संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राहत कार्य में कोई कोताही न बरती जाए। साथ ही मृत मजदूरों के परिजनों को मुआवजा देने और पूरे मामले की विस्तृत जांच कराने के आदेश भी दिए गए हैं।


