सीजी भास्कर 22 जनवरी Border 2 Advance Booking : सनी देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपने फैंस को उत्साहित करने में कामयाब नजर आ रहे हैं। फिल्म बॉर्डर 2 की एडवांस बुकिंग ने रिलीज से पहले ही बाजार में हलचल पैदा कर दी है। देशभर के सिनेमाघरों में टिकट खिड़कियों पर जिस तेजी से टिकट बिक रहे हैं, उसने साफ कर दिया है कि फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह है।
पुरानी यादों का नया जोश
तीन दशक पहले बॉर्डर के जरिए देशभक्ति की जो लहर सनी देओल ने खड़ी की थी, उसी भावना को एक बार फिर जीवित करने की तैयारी दिख रही है। गदर 2 के बाद दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं। भले ही बीच में आई फिल्मों से वैसा असर न बना हो, लेकिन बॉर्डर 2 को लेकर माहौल पूरी तरह उनके पक्ष में नजर आ रहा है ।
आंकड़े जो कहानी कहते हैं
रिलीज से पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग लगातार मजबूत हो रही है। अब तक करीब पौने दो लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं, जो हजारों शोज में फैले हुए हैं। मौजूदा ट्रेंड को देखें तो एडवांस बुकिंग से फिल्म पहले ही पांच करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। आने वाले घंटों में यह आंकड़ा और ऊपर जाने की संभावना जताई जा रही है।
छुट्टी का मिलेगा फायदा
फिल्म की रिलीज डेट भी इसके पक्ष में जाती दिख रही है। रिपब्लिक डे के मौके पर सिनेमाघरों में पहुंचने वाली बॉर्डर 2 को लंबी छुट्टियों और फैमिली ऑडियंस का सीधा फायदा मिल सकता है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि शुरुआती तीन दिन फिल्म की दिशा तय करेंगे।
गदर 2 से मुकाबला?
बॉक्स ऑफिस पर तुलना स्वाभाविक है। जहां गदर 2 ने ओपनिंग डे पर ऐतिहासिक आंकड़ा छुआ था, वहीं बॉर्डर 2 के पहले दिन 30 से 35 करोड़ रुपये तक की कमाई की संभावना जताई जा रही है। अगर वर्ड ऑफ माउथ मजबूत रहा, तो शुरुआती वीकेंड में फिल्म बड़ा रिकॉर्ड बना सकती है।


